कुशीनगर में नाबालिग का बनाया अश्लील वीडियो:2 साल तक करता रहा शोषण, अब मिल रही धमकी

कुशीनगर: कुशीनगर के कोतवाली हाटा क्षेत्र में एक नाबालिग और उसकी मां जिले के पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही हैं। नाबालिग की मां ने बताया की एक युवक ने पहले बहला- फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसका अश्लील विडियो बनाकर दो साल तक शारीरिक शोषण किया। एक माह पहले जब नाबालिग की मां को पता चला तो उसने आपत्ति जताई। जिसके बाद आरोपी ने विडियो वायरल करने की धमकी दी और अपनी मां से मदद लेकर भगाने की कोशिश की।

लड़की को भोपाल में रेलवे पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने बदलवा दी तहरीर पीड़िता की मां ने बताया कि जब न्याय पाने थाने में तहरीर लेकर पहुंची तो पहले पुलिस ने तहरीर बदलवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक आरोपी के गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं की है। आरोपी की मां कुछ दिन से पीड़िता को धमकी दे रही है। प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो कप्तानगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग ने अपनी मां के साथ कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।

यह भी पढ़े - Maharajganj News: बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा से की गई तोड़फोड़, इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

जहां पडोस का एक युवक नाबालिग बेटी को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील विडियो बना लिया। नाबालिग को भगाने में मां ने भी किया सहयोग उसी विडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो साल शारीरिक शोषण करता रहा। जब इस घटना की जानकारी मां को हुई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात आरोपी युवक की मां से की। जिसके बाद लड़के ने नाबालिग को विडियो वायरल करने की धमकी देकर घर से भगा अपने पास मुंबई बुलाया। जिसमें युवक की मां ने उसकी नाबालिग बेटी का टिकट करा कुछ पैसे दिए और गोरखपुर ले जाकर बैठा दिया।

बेटी को घर से गायब होने पर जब आरोपी की मां से जोर देकर पूछा तो उसने बेटी की लोकेशन बताई और भोपाल रेलवे पुलिस की मदद से नाबालिग को बरामद कराया गया। नाबालिग बेटी को भगाने की कोशिश और विडियो वायरल की धमकी और शारीरिक शोषण मामले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पीड़िता की मां ने हाटा कोतवाली क्षेत्र में तहरीर दी है। हाटा कोतवाल सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.