कासगंज में सीवर लाइन के प्रस्ताव पर जल्द ही होगा अमल

Demo

कासगंज। नगर क्षेत्र में बरसों पुरानी सीवर लाइन की मांग आगामी दिनों में पूरी होने जा रही है। इसके लिए पालिका से भेजे गए प्रस्ताव को लेकर गतिविधियां शुरू हो गई। एनजीटी ने संज्ञान लेकर अधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक की। जल्द ही सीवर लाइन का 29 करोड़ के प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू होने जा रही है। इसके लिए एनजीटी ने सीवेज को एसटीपी प्लांट से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा भी की है।

नगर क्षेत्र में ड्रेनेज और सीवेज की समस्या का अब जल्द ही समाधान होगा। वर्षों पहले पालिका द्वारा भेजे गए सीवर लाइन के प्रस्ताव को साकार रूप देने का खाका तैयार किया जा रहा है। अहरौली के पास काली नदी के किनारे एसटीपी प्लांट स्थापित हो चुका है। इसके बाद अब सरकार सीवर लाइन के विस्तार की तैयारी कर रही है। दो दिन पहले पालिका के अधिकारियों को दिल्ली में एनजीटी में बुलाया और उनके साथ बैठक कर नगर क्षेत्र की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली।

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा के वर्तमान में संचालित एसटीपी प्लांट से प्रत्येक घर के सीवेज को जोड़ा जाए। नगर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जल निकासी के प्रबंध बड़े नाले नालियों से हो रहे ड्रेनेज सहित विभिन्न जानकारियां ली हैं। नगर क्षेत्र का आबादी और कमर्शियल क्षेत्र के संबंध में भी एनजीटी ने संज्ञान लिया। नगर के साथ कस्बा गंजडुंडवारा में भी सीवर लाइन के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

संभावना जताई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद कासगंज और गंजडुंडवारा में सीवर लाइन के विस्तार की कार्रवाई शुरू हो सकती है। अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में एनजीटी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। यहां नगर क्षेत्र से संबंधित जानकारियां ली गई हैं। जल्द ही इस मामले पर क्रियान्वयन होने की उम्मीद है। गंजडुंडवारा के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार जलकल विभाग के अवर अभियंता हर्षवर्धन सहित वन विभाग, प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी एनजीटी की बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुई भृगुनगरी, गूंजते रहे 'बम-बम भोले' के जयकारे

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.