कासगंज में आवास विकास में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी युगल: पुलिस ने दोनों को पकड़ कर परिजनों के किया सुपुर्द

कासगंज: शहर के आवास विकास कॉलोनी में आपत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया है। स्थानीय लोगों ने मकान का गेट बंद कर घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की, लड़के के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया है।

शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित धोबीघाट के पास सिटी मुहल्ला निवासी जयप्रकाश का मकान है। मकान अधिकतर बंद रहता है। शनिवार की दोपहर मकान मालिक के बेटे का मित्र अपनी प्रेमिका को लेकर बाइक से पहुंचा। प्रेमिका को मकान में घुसते हुए कॉलोनी की महिलाओं और लोगों ने देख लिया। तमाम लोग एकत्रित हो गए।  

यह भी पढ़े - Meerut News: एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

इसी बीच कॉलोनी की महिलाओं ने कमरे का बाहर से गेट बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर चौकी इंचार्ज ने रामप्रकाश ने गेट को खोलकर देखा तो वह दंग रह गए। दोनों प्रेमी युगल आपत्तिजनक हालत में पड़े मिले। वह देखकर बैरंग लौट आए। बाद में महिलाओं को लेकर दुबारा अंदर घुसे। दोनों से जानकारी की, लेकिन दोनों काफी देर तक पुलिस को गुमराह करते रहे। 

पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया और काफी हिदायत दी। बाद में पुलिस ने लड़का, लड़की को अपने अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसी बीच तमाशा देखने को वालों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान तरह-तरह की चर्चांए होने लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लड़का, लड़की कई बार रंगरेलियां मनाने मकान में आते है। 

आवास विकास कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने प्रेमी युगल को बंद करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पहुंच कर दोनों प्रेमी युगलों को पकड़ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मकान में लड़की लडका आने को लेकर कॉलोनी के वाशिंदो में काफी आक्रोश था।- रामप्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज, आवास विकास कॉलोनी

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय
UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित और मान्यता...
Ballia News: बलिया में बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, एक युवक की मौत, 9 घायल
Ballia News: रिश्वत मामले में गिरफ्तार सीएचसी अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर का जेल में निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर
Hariyana News: हरियाणवी मॉडल शीतल की नहर में मिली लाश, गला रेतकर की गई बेरहमी से हत्या; बॉयफ्रेंड पर शक
Ayodhya News: दिसंबर तक भक्तों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा श्रीराम मंदिर परिसर, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.