- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj: युवती से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, भाइयों ने जमकर पीटा...पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
Kasganj: युवती से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, भाइयों ने जमकर पीटा...पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

कासगंज: शहर के एक क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह युवती से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया। युवती के भाइयों ने उसे पड़कर जमकर पिटाई की और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक 70 फीसद तक जल गया है।
वहीं युवती के परिजनों पर आरोप है कि जमकर पिटाई करने के बाद युवक के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर कर आग लगा दी, जिससे वह जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी रही। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। फिर हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली है। पुलिस मामले में जांच करने में जुटी है। हालांकि अभी किसी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंची है।
पिता का आरोप
मेरा पुत्र सुबह घर के ही समीप टहलने गया था। तभी पहले से घात लगाए बैठे नीरज और धीरज ने उसे पकड़ लिया। पहले उसका मोबाइल छीन लिया। फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।-मुकेश चंद, युवक का पिता
मामला संदिग्ध है। युवती के भाइयों ने युवक को छेड़छाड़ करते देख लिया था। फिर युवक की पिटाई की। उसके बाद उसकी शिकायत करने थाने आए। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने स्वयं पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली है। फिर भी दोनों पहलुओं पर जांच कर रहे हैं कि पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई या उसने स्वयं आग लगाई है।-सुधीर राघव, इंस्पेक्टर सदर