Kasganj News: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, शव ठिकाने लगाने की कोशिश; पति, सास-ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

कासगंज। थाना सहावर क्षेत्र के गांव खतौली में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। ससुरालीजनों पर आरोप है कि उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए भरगैन ले जाकर छिपाने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते मायके पक्ष को सूचना मिल गई, जिन्होंने पुलिस की मदद से शव बरामद कराया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पति समेत ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।

पटियाली कस्बे के मोहल्ला टोला निवासी अब्दुल हसन ने बताया कि उन्होंने अपनी 23 वर्षीय बहन नाजिमा की शादी पांच मई 2024 को समीम मोहम्मद (निवासी खतौली, थाना सहावर) के साथ की थी। शादी में सामर्थ्यानुसार दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही बाइक और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर नाजिमा को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले, युवा शक्ति को मंच देगा फेफना खेल महोत्सव

अब्दुल हसन का आरोप है कि मंगलवार की रात नाजिमा के साथ पहले मारपीट की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव भरगैन ले जाकर छिपाने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही वह परिजनों और दरियावगंज चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जहां शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।

अब्दुल हसन ने नाजिमा के पति समीम, ससुर रियाज और सास परवीन बेगम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.