Ballia News: बलिया में सड़क हादसा, नीलगाय से टकराई बाइक, युवक की मौत

बलिया। जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अचानक सड़क पर दौड़कर आई नीलगाय से टकराने पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजन गम में बदहवास हैं।

जानकारी के अनुसार, मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा निवासी कमलेश यादव देर रात बांसडीह से बाइक से घर लौट रहे थे। नारायणपुर गांव के समीप अचानक दौड़ती हुई नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कमलेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - Ballia News : घाघरा नदी में मिला लापता मासूम का शव, गांव में मचा कोहराम

स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.