कासगंज: दर्दनाक...सड़क हादसे में चली गई चचेरे-तहेरे भाईयों की जान, बाप-बेटा घायल

कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर रोड पर नगला चीटा के समीप तेज रफ्तार ट्रक न दो बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में चचेरे तहेरे भाई की मौत हो गई, जबकि पिता पुत्र घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

सिकंद्रपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव असदगढ़ निवासी 20 रवि पुत्र बिजेंद्र सिंह, 19 वर्षीय शिवम पुत्र सर्वेश आपस में चचेरे तहेरे भाई हैं। ये दोनों एक बाइक पर सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर इसी थाना क्षेत्र के गांव बस्तोली निवासी 28 वर्षीय अजीत पुत्र हब्बू लाल और 60 वर्षीय हब्बूलाल पुत्र मुंशीलाल सवार थे। दोनों बाइक सवार अलीगढ़ के गांव रजमऊ में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे, जैसी ही दोनों बाइकें सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चीटा के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे रवि, शिवम की मौत हो गई, जबकि घायल अमित और हब्बूलाल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सैलई चौकी इंचार्ज रामदत्त सिंह ने बताया दोनों मृतको के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: शराब ठेके के पीछे मिला राजगीर का शव, हत्या की आशंका से इलाके में हड़कंप

शिवम करता था खेती, रवि था आईटीआई का छात्र
मृतक के परिजन सर्वेश ने बताया कि शिवम गांव में रहकर खेती-बाड़ी करता था। रवि आईटीआई की परीक्षा पास कर चुका है। रवि पांच भाई हैं । सबसे बड़े मुकेश उम्र 35 वर्ष, अर्जुन 25 वर्ष, सहदेव 18 वर्ष, मिथुन 15 वर्ष ,मां अमरवती है। शिवम भी पांच भाई हैं। सबसे बड़े कमलेश उम्र 30 वर्ष, अवधेश 28 वर्ष, मोहित 18 वर्ष, गौतम 15 वर्ष, शिवम की मां गौरादेवी है। घटना को लेकर दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय
UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित और मान्यता...
Ballia News: बलिया में बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, एक युवक की मौत, 9 घायल
Ballia News: रिश्वत मामले में गिरफ्तार सीएचसी अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर का जेल में निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर
Hariyana News: हरियाणवी मॉडल शीतल की नहर में मिली लाश, गला रेतकर की गई बेरहमी से हत्या; बॉयफ्रेंड पर शक
Ayodhya News: दिसंबर तक भक्तों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा श्रीराम मंदिर परिसर, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.