महाशिवरात्रि गंगा घाटों पर जुट रही कांवड़ियों की भीड़

कासगंज। सड़कों पर घुंघरू और घंटी की रुनझुन के साथ बम बम बोले के स्वर इन दिनों गुंजायमान हो रहे हैं। प्रदेश ही नहीं आसपास के प्रदेशों से श्रद्धालु कांवड़ियें गंगा की धार से जल भरने पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कांवड़ियों की गंगा घाटों पर भीड़ दिखाई दे रही हैं। चारों ओर मेले जैसा माहौल बन गया है। तीर्थ नगरी के बाजार सजे हुए हैं। घुंघरू, घंटी, कपड़े, बांस की बनी कांवड़, गंगाजली और साज सज्जा का सामान बिक रहा है।महाशिवरात्रि आठ मार्च को है। इसे लेकर तैयारी हो चुकी हैं। तीर्थ नगरी शूकर क्षेत्र सोरों में इन दोनों मेले जैसा माहौल बना हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा के श्रद्धालु कांवड़ियें लगातार गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं। यहां से गंगाजली भरकर ले जा रहे हैं। महाशिवरात्रि पर गंगाजली से भगवान शिव का अभिषेक करेंगे और अपनी मनौतियां मांगेंगे व पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।

इन दिनों तीर्थ नगरी की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर घुंघरू घंटी की रूनझुन बम-बम भोले के स्वर गूंजायमन हो रहे हैं। तीर्थ नगरी सोरों में मेरे जैसा माहौल है। यहां जगह-जगह दुकानें सजी हुई हैं। इन पर बांस से बनी कांवड़, कांच से बनी गंगाजली, कपड़े, साज-सज्जा के सामान, खिलौने, सहित खानपान की दुकानें लगाकर बिक्री की जा रही है। प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी दुरुस्त बनी हुई हैं। जिला मुख्यालय से लेकर लहरा गंगा घाट तक करीब 30 किलोमीटर के दायरे में नगर पालिका परिषद कासगंज और सोरों द्वारा प्रकाश व्यवस्था कर दी है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस के पिकेट लगी हुई हैं। जिन पर अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। डीएम सुधा वर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एसडीएम संजीव कुमार, सीओ अजीत सिंह सहित जिले के संबंधित अधिकारियों ने गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है।

जिला मुख्यालय से बड़े वाहनों का किया डायवर्ट

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया और बांसडीह कोतवाल समेत कई थानों के प्रभारी बदले, देखें पूरी लिस्ट

महाशिवरात्रि के मेला को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त की हैं। बड़ी संख्या में लहरा गंगा घाट पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए जिला मुख्यालय से ही रूट डायवर्जन कर दिया गया है। जनपद अलीगढ़ से बरेली, बदायूँ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को हजारा नहर पुल से डायवर्ट कर नदरई तिराहा से सौरभ ढाबा एटा रोड से अमरपुर बाईपास से मंण्डी तिराहा से चांडी तिराहा से सहावर से गंजडुण्डवारा से थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज गंगा पुल को पार करते हुये जनपद बदायूँ की सीमा में प्रवेश करेगें।

जनपद हाथरस से बरेली बदायूँ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को नदरई तिराहा से डायवर्ट कर सौरभ ढाबा एटा रोड से अमरपुर बाईपास से मण्डी तिराहा से चांडी तिराहा से सहावर से गजडुण्डवारा से थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज गंगा पुल को पार करते हुये जनपद बदायूँ सीमा में प्रवेश करेगें। जनपद एटा से बरेली बदायूँ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को सौरभ ढाबा एटा रोड से डायवर्ट कर अमरपुर बाईपास से मण्डी तिराहा से चांडी, तिराहा से सहावर से गजडुण्डवारा से थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज गंगा पुल को पार करते हुये जनपद बदायूँ सीमा में प्रवेश करेगें।जनपद बदायूँ से कासगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को दुपहिया मोड़ नगरिया थाना सोरों से डायवर्ट कर सहावर, अमांपुर, सिढ़पुरा होते हुये जनपद एटा की सीमा में प्रवेश करेगें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.