विद्यालय से घर लौटते समय लापता हुए शिक्षक, परिजन परेशान, पुलिस कर रही जांच

कानपुर। चौबेपुर विकासखंड के गौरी लक्खा स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक अवधेश कुमार दीक्षित सोमवार को विद्यालय से घर लौटते समय अचानक लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

शारदा नगर, कानपुर निवासी अवधेश कुमार दीक्षित की तैनाती चौबेपुर ब्लॉक के गौरी लक्खा गांव में है। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे वे विद्यालय से अपनी बाइक पर घर के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़े - Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

परिजन काफी देर तक इंतजार करने और सभी संभावित जगहों पर तलाशने के बाद भी जब कुछ पता नहीं लगा, तो उनकी पत्नी निवेदिता दीक्षित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और शिक्षक की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस परिजनों के साथ संपर्क में है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.