5 शिक्षकों की सेवा समाप्त, जानिएं क्यों हुई कार्रवाई ?

कानपुर : नगर निगम कानपुर के शिक्षा विभाग में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। यह घोटाला RTI एक्टिविस्ट आशीष मिश्रा की शिकायत के बाद सामने आया है।आशीष ने आरोप लगाया कि पूर्व नगर आयुक्त और जेटीएन कंपनी की मिली भगत से अयोग्य शिक्षकों की नियुक्तियां की गईं। इसमें लाखों रुपए का लेन-देन हुआ।

इस घोटाले की शिकायत आशीष मिश्रा ने पहले नगर आयुक्त शिवशरण बप्पा से की, फिर प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर इन शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाया। कहा कि ऐसे अयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति से बच्चों का भविष्य खतरे में है।

यह भी पढ़े - बलिया में नवाचार की मिसाल: डीएम के मार्गदर्शन में विकसित हुआ जनशिकायत निवारण वेब एप 'Nirakaran Ballia'

कार्रवाई के तहत नगर निगम के कार्मिक विभाग ने पांचों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है। इन शिक्षकों की नियुक्ति गलत तरीके से, जेटीएन कंपनी के माध्यम से की गई थी। जिन शिक्षकों को सेवा मुक्त किया गया, उनमें आशीष अग्निहोत्री, सिद्धार्थ वाजपेई, मुनीष मिश्रा, सुनील और आकाश शामिल हैं। इनकी नियुक्ति कानपुर डीपीएस नवाबगंज में की गई थी। यह भर्ती पूरी तरह से अवैध थी।

जेटीएन कंपनी की मिलीभगत से हुआ पूरा खेल
आशीष मिश्रा ने बताया कि नगर निगम के स्कूलों में जेटीएन कंपनी ने अपने करीबी लोगों को नौकरी दी और मानक के विपरीत 40 बच्चों पर एक शिक्षक का अनुपात बनाए बिना नियुक्तियां की। उन्होंने आरोप लगाया कि जेटीएन कंपनी के माध्यम से नगर निगम स्कूलों में 50 से अधिक गलत भर्तियां की गईं।

सिर्फ नियुक्तियां हुईं, पढ़ाने कोई नहीं आया
आशीष ने बताया कि डीपीएस नवाबगंज में इन शिक्षकों की नियुक्ति बिना किसी शैक्षिक योग्यता के, प्रधानाचार्य की डिमांड पर की गई थी। यहां तक कि कुछ शिक्षकों को ऐसे विषयों में नियुक्त किया गया, जिनकी कक्षाएं तक नहीं होती थीं। आशीष ने यह भी दावा किया कि वर्तमान प्रधानाचार्य नंदकिशोर मिश्रा इस घोटाले में शामिल थे। उन्होंने अपनी बहनों और भांजे को भी स्कूल में नियुक्त किया था। कानपुर कमिश्नर और नगर आयुक्त से आशीष मिश्रा ने इस मामले की शिकायत की थी। वर्तमान में नंदकिशोर मिश्रा की नियुक्ति और अन्य कथित घोटालों की जांच कानपुर जिला विद्यालय निरीक्षक कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
बलिया। जिले के कोप गांव में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान और उनके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर...
बलिया पुलिस में तबादला सूची जारी: गड़वार को मिला नया थानाध्यक्ष, रतसड़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानिए कौन कहां गया
बलिया में जातिगत जनगणना के विरोध में पूर्वांचल क्रांति पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम
Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.