सहालग का खत्म हो रहा दौर, सब्जी के दाम हुए कमजोर

कानपुर । देवोत्थानी एकादशी के बाद शुरू हुए सहालग के दौर मेंके दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी रही। इससे आम लोगों की थाली से टमाटर लगभग गायब रहा और आलू के दाम भी ऊंचाइयों पर रहे। अब सहालग का समय एक ही दिन का बचा है जिससे सब्जी बाजार में दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है। आढ़तियों का मानना है कि माह के अंत और जनवरी के माह में सब्जियों के दामों में और गिरावट देखी जा सकेगी।

नवंबर माह के दूसरे पखवारे से हिंदुओं के सहालग का दौर शुरू हुआ जो अभी तक जारी है। हालांकि सीजन का यह सहालग 15 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है। सहालग होने के चलते सब्जियों के दामों ने ऐसा उछाल मारा कि आम लोग की थालियों में इसका असर साफ देखने को मिला। करीब एक माह से आलू और टमाटर महंगाई से ऐसा लाल हुए कि खरीदने पर लोग एक बार सोचने को मजबूर हो जाते थे लेकिन सहालग का दौर खत्म होने पर अब इनके दामों में काफी घटोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि बाजार में नया आलू भी आ गया है। बाजार में 60 ​रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू 20 रुपये प्रति किलो हो गया। प्याज भी लोगों के आंसू अब नहीं बहा रहा है। 50 रुपये प्रति किलो था, वह अब 25 से 30 रुपये किलो हो गया। टमाटर भी अब महंगाई से लाल नहीं हो रहा, 60 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 20 रुपये किलो आ गया। मटर के भी दामों में घटोतरी हुई है। अब 100 रुपये की जगह 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसी तरह सलाद में अहम भूमिका अदा करने वाली गाजर के भी दाम गिर गये हैं। 60 रुपये की जगह 20 रुपये प्रति किलो दाम हो गये। वहीं हरी सब्जियों के दामों में काफी गिरावट देखी जा रही है।

यह भी पढ़े - Ballia News : 27 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, दबंगों पर चारदीवारी गिराने और मारपीट का आरोप

चकरपुर सब्जी मंडी के आढ़ती सौरभ पाण्डेय और दीपक यादव ने शनिवार को बताया कि सहालग का दौर लगभग खत्म हो चुका है। इससे सब्जी के दामों में गिरावट आई है। माह के अंत और जनवरी के शुरुआत में किसानों के जरिये सब्जियों की आवक मंडी में बढ़ जाएगी, जिससे इनके दामों में और गिरावट आएगी। इस दौरान नासिक का प्याज भी आ जाएगा और पंजाब का मटर भी थोक में मंडी पर पहुंचने लगेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.