Kanpur: संविदा बस चालकों की भर्ती शुरू; 300 चालकों की जरूरत, यहां जानें- सैलरी, मिलने वाली सुविधाएं समेत सारी जानकारियां

कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाकुंभ को देखते हुए बस चालकों की भर्ती शुरू कर दी है। पहले दिन मंगलवार को आजाद नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डे पर अधिकारियों ने भर्ती के लिए आए चालकों का शारीरिक परीक्षण कर उनके हैवी ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की।

कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, सेवा प्रबंधक गोकरन सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने भर्ती के लिए पहुंचे 52 चालकों का साक्षात्कार लिया। अधिकारियों के अनुसार 300 चालकों की भर्ती होनी है। 

यह भी पढ़े - Varanasi News: लोहता पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनबीडब्ल्यू के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

यात्रा पास, रात्रि भत्ता, 5 लाख का बीमा

परिवहन निगम नियुक्त होने वाले चालकों को  1.89 रुपये प्रति किमी की दर से पारिश्रमिक देगा। माह में 22 दिन ड्यूटी करके 5000 किमी बस चलाने पर 3000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इसके अलावा फंड, यात्रा पास, रात्रि भत्ता और 5 लाख का दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। 

भर्ती के लिए यहां संपर्क करें 

क्षेत्रीय प्रबंधक मोबाइल नंबर 8840753036, विकास नगर डिपो 8726005202, आजाद नगर डिपो  8726005203, किदवई नगर डिपो 8726005204, फतेहपुर डिपो 8726005205, उन्नाव डिपो 8726005206, माती डिपो कानपुर देहात 8726005873।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.