Kanpur News: कंघी मोहाल विस्फोट में आमिर-गजाला पर FIR, इस कारण नहीं हो सके बयान

कानपुर: बजरिया थानाक्षेत्र के अति संवेदनशील इलाके कंघी मोहाल में तीन मंजिला बिल्डिंग में हुए बारूद के विस्फोट के मामले में फूलमती चौकी इंचार्ज कमलेश पटेल ने गंभीर रूप से घायल आमिर और गजाला के खिलाफ विस्फोटक का भंडारण करने पर एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस उन तीनों के बोलने का इंतजार कर रही है। तीनों का चेहरा जला होने के कारण वह कुछ भी बोल नहीं सके हैं।  

यह भी पढ़े - लखीमपुर में बिजली संकट गहराया: सात दिन तक सात घंटे की कटौती, गर्मी में हाहाकार

मलबे में हथगोले दबे होने का अनुमान 

मंगलवार को कंघी मोहाल में हुए विस्फोट के बाद तीसरे दिन गुरुवार को भी तीन मंजिला बिल्डिंग में मलबा फैला पड़ा था। बुधवार देर शाम मौके पर इंडियन ऑयल की टीम पहुंची और सिलेंडर फटने की जांच की। अपनी रिपोर्ट में टीम ने लिखा है कि एलपीजी की कोई गंध नहीं है, लिहाजा ये बात साफ है कि विस्फोट सिलेंडर फटने से नहीं हुआ।

फोरेंसिक टीम की जांच में धमाका पोटेशियम नाइट्रेट का है। इस रसायन का इस्तेमाल माचिस बनाने, यूरिया बनाने और पटाखे बनाने में किया जाता है। ये हल्का विस्फोटक है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों ने मलबे के नीचे हथगोले तक होने का अंदेशा जताया है।

पत्र नगर निगम को लिखा लेकिन जेई तैयार नहीं

बजरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम को मकान का मलबा गिराने और उसे समेटने के लिए पत्र लिखा गया है लेकिन नगर निगम के जेई ने अभी मलबा गिराने और उठाने से इन्कार कर दिया है। असल में बिल्डिंग के बेहद जर्जर होने के कारण मलबे के मामले में कोई विभाग हाथ नहीं डालने को तैयार है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही नगर आयुक्त को पत्र लिखकर बिल्डिंग गिराने और मलबा समेटने के लिए कहा जाएगा। मलबा समेटने के बाद दोबारा फोरेंसिक टीम और केमिकल व विस्फोटक विशेषज्ञ से जांच कराई जाएगी। 

बात करने लायक होने पर होगी सही जानकारी

बजरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आमिर, गजाला और तूबा की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी वे बोलने या बयान देने की हालत में नहीं है। होश में आने पर बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसमें ये जानकारी ली जाएगी कि ये बारूद कहां से और किस मकसद से आया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि बिल्डिंग के दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनकी फुटेज पुलिस ने चेक कर ली है। धमाके के पहले और बाद में कोई भी बिल्डिंग से निकलता नहीं दिखाई दिया, जिससे ये बात साफ हो गई कि कोई गन पाउडर रखकर तो नहीं गया है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.