कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार

कानपुर। बिधनू थानाक्षेत्र के जामू गांव में छात्रा की गोली लगने से मौत के मामले में घर के अंदर मिले अहम सुरागों ने दो पुरुषों की ओर पुलिस की जांच टिकी है। पुलिस को सुरागों को पुख्ता करने के लिए जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार है। 

पुलिस ने घर के पांच सदस्यों के साथ दो पड़ोसियों के हाथों का सैंपल भेजा है। रिपोर्ट पुलिस बुधवार तक आने का की बात कह रही है। एक दर्जन लोगों के मोबाइल नंबर की सीडीआर और लोकेश भी निकलवाई जा रही है। 

यह भी पढ़े - Maharajganj News: बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा से की गई तोड़फोड़, इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

जामू गांव निवासी विनय सिंह चंदेल की 16 वर्षीय बेटी श्रेया गल्लामंडी स्थित परितोष इंटर कालेज में 11 वीं की छात्रा थी। बुधवार से स्कूल नहीं जा रही थी। शुक्रवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दुर्जनपुर निवासी अधिवक्ता विशाल वर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। जिस पर पुलिस विनय के घर पहुंची तो तो श्रेया खून से लथपथ मकान के पिछले हिस्से पर बने कमरे में बेड पर पड़ी थी। पुलिस उसे सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

विनय ने बताया था कि बेटी दरवाजे खुली कपड़े की दुकान में बैठी थी। जहां पड़ोसी महेंद्र सिंह, रजोल,अनुराग व योगेश ने बेटी को गोली मार दी। चीखपुकार सुन पत्नी व मां ने खून से लथपथ श्रेया को अंदर कमरे में बेड पर लेटाया। फोरेंसिक जांच में दुकान के अंदर खून के धब्बे न मिलने से घटना के घर के अंदर ही घटित होने का शक हुआ था। पुलिस घर के बरामदे व दरवाजे लगे सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लेकर खंगाला तो उसमें शुक्रवार सुबह छह बजे से 11:15 तक के फुटेज मिल गए। 

जिससे घटना के अहम सुराग की कड़ी जुड़नी शुरू हो गई। पुलिस को पक्का हो गया कि घर में कोई बाहरी नहीं आया। परिजनों के सैंपल लिए गए। रविवार दोपहर के बाद जामू गांव पहुंची डीसीपी अंकिता शर्मा, एसीपी बाबूपुरवा अंजली विश्वकर्मा, अरुण कुमार यश और एसीपी रंजीत कुमार ने पड़ोसियों समेत मां व दादी से अलग अलग दो घंटे बात की। 

इसके बाद पिता और बाबा को घर में छोड़कर मां और दादी समेत दो अन्य पुरुषों को थाने साथ ले गई। जहां तीन घंटे एक दर्ज सवाल कर पूछताछ की थी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार जांच तेजी से चल रही है। जीएसआर रिपोर्ट आने के बाद ही घटना स्पष्ट हो सकेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय
UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित और मान्यता...
Ballia News: बलिया में बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, एक युवक की मौत, 9 घायल
Ballia News: रिश्वत मामले में गिरफ्तार सीएचसी अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर का जेल में निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर
Hariyana News: हरियाणवी मॉडल शीतल की नहर में मिली लाश, गला रेतकर की गई बेरहमी से हत्या; बॉयफ्रेंड पर शक
Ayodhya News: दिसंबर तक भक्तों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा श्रीराम मंदिर परिसर, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.