Kanpur Double Murder: अवैध संबंधों के शक में पत्नी और सास को चापड़ से काट डाला...आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र के फ्रेंड्स कालोनी में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और सास को चापड़ से काटकर नृशंस हत्या कर डाली। इस दौरान शोर सुनकर जब तक पड़ोसी दौड़कर पहुंचते तब तक आरोपी ने खुद को घर में कैद कर लिया। काफी बुलाने के बाद भी न सुनने पर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को समझाकर दरवाजा खुलवाया और जांच के लिए अंदर घुसे तो कमरे में फर्श पर खून से लथपथ पड़े दोनों के शवों को देखते हुए उन लोगों के होश उड़ गए। पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्कावड ने जांच के लिए क्राइम सीन को सील कर जांच शुरू किया। 

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया एनकाउंटर, 25,000 इनामी बदमाश घायल हालत में गिरफ्तार, साथी फरार

घटना से जुड़ी तस्वीरें देखिये... 

IMG-20241201-WA0014

IMG-20241201-WA0013

IMG-20241201-WA0015

रविवार को झगड़ा होने के बाद किचन में की थी तोड़फोड़ 

फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी जोसेफ पीटर परिवार के साथ रहता था। उसका अक्सर अवैध संबंधों के शक में पत्नी से झगड़ा होता था। रविवार देर शाम भी दंपति में झगड़ा हुआ। इसी दौरान जोसेफ पीटर ने पत्नी और सास की हत्या कर दी।

चकेरी का फ्रेंड्स कालोनी निवासी जेंट्स जोसेफ पीटर उर्फ बादल रूमा स्थित एक रेस्टोरेंट और टीशर्ट व कप में डिजाइन बनाने का काम करता है। फ्रेंड्स कालोनी निवासी 60 वर्षीय सास पुष्पा की 36 वर्षीय बेटी कामिनी से वर्ष 2017 में लव मैरीज की थी। कामिनी अपने मायके में ही पति के साथ रहती थी।

लगातार मोबाइल पर बात करने की वजह से जेंट्स जोसेफ पीटर कामिनी पर शक करता था। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। कई बार दोनों का विवाद थाने तक भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने बीच में पड़कर रिश्तों में समझौता कर दिया गया था। रविवार देर शाम पति पत्नी दोनों ई-रिक्शे से बाहर से आए।

इस दौरान पत्नी पहले घर के अंदर दाखिल हुई। जहां पहले से सास का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। यह देखकर बेटी कामिनी की चीख निकल गई और वह पति से लड़ने लगी। इस दौरान जेंट्स जोसेफ ने चापड़ निकालकर पत्नी के सिर और गर्दन और शरीर पर अन्य जगह एक के बाद एक वार करने शुरू कर दिए।

जिसे उसको भी वहीं पर मौत के घात उतार दिया। शोर शराबा सुनकर छोड़कर वापस जा रहा ई-रिक्शा चालक ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन हत्यारोपी ने नहीं खोला। इस पर चालक भागते हुए पड़ोसी संजीव गुप्ता के पास पहुंचा। जहां उसने घर के अंदर कोई घटना और शोर मचाने की बात कही। वह लोग मौके पर पहुंचे दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन उसने नहीं खोला। अंदर केवल खामोशी छाई थी।

इस पर डायल 112 को सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची तो पूरे घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था और मां बेटी का शव कमरे की फर्श में पड़ा हुआ था। दोहरे हत्याकांड से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई और महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेंट्स जोसेफ पीटर कामिनी का मौसेरा भाई था।

एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक अशोक ने फोरेंसिक और डॉग स्कावड के साथ जांच की। एडीसीपी ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में पत्नी और सास की हत्याएं हुई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

...तो क्या सुबह या दोपहर में सास को मौत के घाट उतार दिया था

रविवार देर शाम जब ई-रिक्शा से पति जेंट्स जोसेफ और पत्नी कामिनी घर पहुंची तो कमरे में पहले से सास की नृशंस हत्या हो चुकी थी। पत्नी के मां को देखने पर पति ने जरा सा भी दिक्कत नहीं हुई। इस पर वह शक कर गई और पति से लड़ने लगी। आसपास के लोगों में चर्चा थी कि वह पत्नी को कहीं छोड़कर सुबह या दोपहर में ही सास को मौत के घात उतार चुका है। जिस पर देर रात तक उनका चेहरा फूल गया था।   

फोरेंसिक टीम ने बारीकी से की जांच 

चकेरी में दोहरे हत्याकांड की जानकारी पर सबसे पहले पुलिस पहुंची। इस दौरान आसपास के लोगों से जानकारी करने की कोशिश की। इसके बाद एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी चकेरी दिलीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे घर के अंदर दाखिल हुए। जहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। खून से लथपथ शव वहां पड़े थे और रसोई घर में आरोपी जोसेफ पीटर ने तोड़फोड़ की थी। इस पर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाई गई। टीम ने पूरे घर से सैंपल कलेक्ट किए और बारीकी से जांच की। 

कई दिनों से घुट रहा था आरोपी 

बताया जा रहा है, आरोपी जोसेफ पीटर अंदर ही अंदर अवैध संबंधों के शक में घुट रहा था। उसका पूर्व में कई बार विवाद भी हुआ। लेकिन आखिरकार उसने रविवार रात घटना को अंजाम दे दिया। जिससे पूरा इलाका दहल दिया। इस दौरान लोग दहशत में नजर आए। कोई कुछ भी इस घटना में बोलने को तैयार नहीं था। 

सैकड़ों लोगों की जमा हो गई भीड़

चकेरी के फ्रेंडस कालोनी में दोहरे हत्याकांड की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर आसपास रहने वाले लोग भी घर के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को वहां से कई बार हटाने का प्रयास किया। महिलाएं आपस में चर्चा करती रहीं कि अपनी पत्नी और सास को जाने से मारने पर एक बार उसके हाथ भी नहीं कांपें होंगे। 

दरवाजा अंदर से कर लिया बंद 

आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद मेन गेट को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद पड़ोसी काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन हत्यारोपी जेंट्स जोसेफ नहीं खोला। इसके बाद पड़ोसियों ने हिम्मत करके पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके करीब आधे घंटे बाद दरवाजा खुलवाया। 

खून से लथपथ शवों के पास बेड पर बैठे हत्यारोपी की फोटो वायरल

खून से लथपथ सास और पत्नी के शवों के पास हत्यारोपी जेंट्स जोसेफ बेड पर बैठा शवों को निहारता रहा। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसने भी इस फोटो को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। दोनों खून से लथपथ शवों के चेहरे फूल गए थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम के अलावा पुलिस ने जांच को देखते हुए किसी को अंदर नहीं जाने दिया।  

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय
UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित और मान्यता...
Ballia News: बलिया में बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, एक युवक की मौत, 9 घायल
Ballia News: रिश्वत मामले में गिरफ्तार सीएचसी अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर का जेल में निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर
Hariyana News: हरियाणवी मॉडल शीतल की नहर में मिली लाश, गला रेतकर की गई बेरहमी से हत्या; बॉयफ्रेंड पर शक
Ayodhya News: दिसंबर तक भक्तों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा श्रीराम मंदिर परिसर, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.