- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur Crime News : शादी से लौटे प्राइवेट कर्मचारी ने की आत्महत्या, मानसिक अवसाद बना वजह, दो अन्य की...
Kanpur Crime News : शादी से लौटे प्राइवेट कर्मचारी ने की आत्महत्या, मानसिक अवसाद बना वजह, दो अन्य की भी फांसी से मौत
कानपुर। बर्रा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ममेरे भाई की शादी समारोह में परिवार के साथ खुशियां मनाने के बाद 47 वर्षीय प्राइवेट कर्मचारी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था, लेकिन किसी को इसका आभास नहीं होने दिया।
समारोह में झूमे, घर आकर मौत को चुना
मां की मौत का गहरा असर
आशीष के भाई अनुराग ने बताया कि दो माह पहले उनकी मां मंजू का निधन हुआ था। मां की देखभाल से जुड़े भावनात्मक लगाव के चलते आशीष टूट गए थे। वह पहले एक हादसे का शिकार हुए थे और दो वर्षों तक मां ने ही जिंदगी में फिर से खड़ा किया था।
दो अन्य जगह भी फांसी से मौत, परिवार में मातम
शहर के कल्याणपुर और हनुमंत विहार क्षेत्रों में भी आत्महत्या के मामले सामने आए
कल्याणपुर—आर्थिक तंगी और शराब की लत
श्यामाविहार नई बस्ती निवासी 55 वर्षीय राकेश कुमार शराब की लत और परेशानियों से जूझ रहे थे। शुक्रवार दोपहर पत्नी के बाहर होने पर उन्होंने कमरे में फांसी लगा ली। परिजन बदहवास हैं।
हनुमंत विहार—रोजगार न मिलने से तनाव
योगेंद्र विहार निवासी 40 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर अक्षय तिवारी भी बीते लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रहे थे। पत्नी और बच्चों को मायके भेजकर उन्होंने अकेले कमरे में फांसी लगाई। देर रात घटना का पता चला। पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं और मामलों की जांच जारी है। लगातार बढ़ रहे मानसिक तनाव और आर्थिक दबाव परिवारों के लिए गहरी चिंता का विषय बन रहे हैं।
