- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर में शादी से इंकार पर युवती को बदनाम कर धमकाया: पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
कानपुर में शादी से इंकार पर युवती को बदनाम कर धमकाया: पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की

कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि उसके शादी के प्रस्ताव को मना किया तो वह परिचितों को फोन कर उसे बदनाम कर रहा है। इसका विरोध करने पर आरोपी पीड़ित समेत परिजनों का पीछा कर धमका रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसके बाद वह गुरुग्राम में नौकरी करने लगी। लेकिन चिन्मय की नौकरी नहीं लग पाई। इस पर उसने अपनी कंपनी में उसकी सिफारिश कर नौकरी लगवाई। पीड़िता ने बताया कि चिन्मय को खराब व्यवहार और प्रदर्शन की वजह से छह माह में नौकरी से हटा दिया गया।
इसके बाद आरोपी ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी परिचितों और रिश्तेदारों को फोन कर छवि खराब कर रहा है। जिसका विरोध किया तो आरोपी उन्हें और परिजनों को धमका रहा है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है।