- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर में सड़क हादसे में पति की मौत: गम में पत्नी ने भी खाया जहर, परिजन बोले- एक वर्ष पहले हुई थी श...
कानपुर में सड़क हादसे में पति की मौत: गम में पत्नी ने भी खाया जहर, परिजन बोले- एक वर्ष पहले हुई थी शादी

कानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां फैक्ट्री से लौटते समय बाइक सवार सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया।
बिधनू थानाक्षेत्र के गांव करसुई निवासी 28 वर्षीय श्यामसुंदर और उसका छोटा 26 वर्षीय भाई लवकुश उर्फ पंकज और बड़ा भाई चंदन सचेंडी में स्थित प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों श्यामसुंदर और उसका भाई लवकुश रोज की तरह शनिवार रात 8.30 बजे ड्यूटी खत्म करके घर को लौट रहे थे।
बताया कि वह लोग अभी उदयपुर और सीढी इटारा के बीच पहुंचे ही थे, कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल पहुंचाया। जहां श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं लवकुश के पैरों, पीठ व अन्य जगह गंभीर चोटें आ गई। उसका इलाज हैलट में चल रहा है।
वहीं हादसे के बाद पुलिस ने घर पर सूचना की तो पत्नी ने पति के गम में जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे गल्लामंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों का कहना था कि एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी।