नवविवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला, परिजन बाेले- 15 लाख नहीं देने पर मार डाला

कानपुर। काकादेव थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में कपड़ा व्यापारी की नवविवाहिता पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जिससे हड़कंप मच गया। ससुरालीजनों ने महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

जिसके बाद फंदे से उतारकर उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष ने पति समेत अन्य परिवारीजनों पर हत्या करके फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: प्रेम संबंध की खुन्नस में पिता-पुत्र ने मिलकर की टैक्सी चालक की हत्या, चौंक गई पुलिस

बेनाझाबर स्थित लाल कालोनी निवासी रवि ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सागरलाल ने पिछले वर्ष 21 नवंबर को अपनी 32 वर्षीय बेटी सोनी सागर की शादी शास्त्री नगर निवासी वासुदेव से की थी। वासुदेव की शिवाला में कपड़े की दुकान है। 

भाई रवि ने बताया कि उनसे एक बड़ा भाई नीरज और पांच बहनें हैं, जिसमें सोनी पांचवें नंबर की थी। बताया कि गुरुवार देर शाम पति वासुदेव ने उसे जानकारी दी कि सोनी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है और काफी कहने के बाद भी उसे नहीं खोल रही है। 

इस पर रवि और पिता सागरलाल शास्त्री नगर बेटी की ससुराल पहुंचे। जहां दरवाजा तोड़ने पर सोनी फंदे पर लटकती दिखी। किसी तरह उसे उतारकर पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने दहेज में 15 लाख की मांग पूरी न होने पर पति वासुदेव व ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप था कि वासुदेव का व्यापार में घाटा हुआ था। जिसको लेकर वह बहन पर लगातार मायके से रुपये लाने का दबाव बना रहा था। 

शादी के बाद से ही उसने डिमांड रखने शुरू कर दी थी। जिस पर वह लोग एक-एक करके उसे पूरा करते चले गए। आरोप था कि बहन को उन लोगों ने मारने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर काकादेव मनोज सिंह भदौरिया ने जांच की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आने के बाद कार्रवाई की बात कही। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.