चचेरे भाई ने भाई के सीने में कैची घोंपकर उतारा मौत के घाट: 2800 रुपये के विवाद में की हत्या

कानपुर। साढ़ थानाक्षेत्र के देवसढ़ गांव में बीती रात एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 2800 रुपये के लिए युवक ने अपने चचेरे भाई के सीने में कैंची मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बीच-बचाव में दूसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की मां आशा बहू हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी की डिलीवरी हुई थी। जिसके बाद से उसका आशा बहू से सहायता राशि न दिला पाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था। 

साढ़ थानाक्षेत्र के देवसढ़ गांव के रहने वाले अवधेश सविता के परिवार में पत्नी राजेश्वरी व तीन बेटे आशू, अमन व कुनाल है। वह कई वर्षों से बिधनू कस्बा में मकान बनाकर रह रहे है। राजेश्वरी आशा बहू हैं। अवधेश के बड़े भाई रमेश सविता का भी परिवार गांव में ही रहता है। 

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया के चर्चित गोलू यादव हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अवधेश ने बताया कि रमेश के बेटे मनोज की पत्नी ने चार साल के भीतर दो बेटों को जन्म दिया है। दोनों का प्रसव राजेश्वरी ने कराया था। उस समय मनोज ने एक भी रुपये नहीं दिए। उलटा दो बार डिलीवरी होने के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि न दिलाने की बात कहकर विवाद करने लगता था। 

शुक्रवार देर रात उनके दोनों बेटे आशू व कुनाल गांव में थे। जहां मनोज फिर जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले 2800 रुपये के लिए विवाद करने लगा। बेटे ने इसका विरोध किया तो मनोज ने सैलून से कैंची लाकर दोनों बेटों पर हमला बोल दिया। 

कैंची कुनाल पेट सीने में लगी, बीच बचाव करने आए आशू के पेट व सिर में गहरे घाव हो गए। परिजन दोनों को भीतरगांव सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर कुनाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में आशू को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.