- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर देहात
- ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ धमाका
ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ धमाका
.jpg)
कानपुर देहात: ओवरब्रिज निर्माण के चलते बंद रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। सोमवार शाम एक युवक अवैध तरीके से बाइक लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। नई दिल्ली से गया जा रही 12398 महाबोधि एक्सप्रेस के आते ही वह घबरा गया और बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। ट्रेन के ट्रैक पर आते ही बाइक से जोरदार टक्कर हुई, जिससे तेज धमाका हुआ।
ट्रेन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई
ट्रेन के ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक रूरा स्टेशन पर खड़ी रही। टक्कर के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए।
लंबे समय से बंद है रेलवे क्रॉसिंग
कस्बे में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कारण पिछले एक साल से रेलवे क्रॉसिंग बंद है। वैकल्पिक मार्ग के रूप में पुरानी पुलिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। अंडरपास में सहालग के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनती है, और लोग जल्दबाजी में बंद क्रॉसिंग से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करते हैं।
हालांकि, बंद रेलवे क्रॉसिंग के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग नहीं कराई गई है, जिससे आए दिन लोग इस तरह की लापरवाही करते हैं।
क्या हुआ घटना के दिन
सोमवार शाम, अंडरपास में जाम से बचने के लिए युवक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग से बाइक निकालने की कोशिश की। तभी महाबोधि एक्सप्रेस आ गई। युवक घबराकर बाइक छोड़कर भाग गया, और ट्रेन की टक्कर से जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे ने स्टेशन पर मौजूद लोगों को दहला दिया।
रेलवे का बयान
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के पीआरओ अमित सिंह ने कहा, "बंद रेलवे क्रॉसिंग से बाइक निकालना कानूनन अपराध है। इस मामले में चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।"
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
रेलवे क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग न होने से लोगों की जान खतरे में है। पुलिस पिकेट की अनुपस्थिति और रेलवे प्रशासन की लापरवाही ने इस तरह की घटनाओं की आशंका को बढ़ा दिया है। समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।