स्कूल में खेलते मिले छात्र, डीएम से शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक सस्पेंड

UP News : कन्नौज जिले के सदर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्कूल टिकरा के प्रधानाध्यापक राजकपूर को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद राजकपूर को नगर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बाजारकला में संबद्ध कर दिया गया है। वहीं, जांच अधिकारी बीईओ उमर्दा विपिन कुमार को बनाया गया है। साथ ही 15 दिनों में आरोप पत्र मांगे गए हैं। 

किसी ने विद्यालय में खेलते छात्र-छात्राओं का वीडियो बनाकर डीएम को भेज दिया था। जिलाधिकारी ने जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को फारवर्ड कर दिया।बीएसए संदीप कुमार द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि बीईओ मधुलिका बाजपेयी के अवकाश पर होने की वजह से नगर शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी से मामले की जांच कराई गई। पंजीकृत 52 विद्यार्थियों के सापेक्ष 28 उपस्थित मिले जबकि मिड-डे मील पंजिका में दो दिसंबर को 45, तीन को 46 और चार दिसंबर को 45 विद्यार्थी अंकित हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया के चर्चित गोलू यादव हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

 

पत्र में जिक्र किया गया है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकपूर, सहायक अध्यापक शिवनारायण भदौरिया व आकांक्षा सिंह कार्यरत हैं। जांच के दौरान शिवनारायण भदौरिया ही उपस्थित थे। उन्होंने नगर शिक्षा अधिकारी को बताया कि प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर हैं और आकांक्षा चिकित्सीय छुट्टी पर गईं हैं। निलंबन पत्र में कहा गया है कि दोनों ही अध्यापकों के अवकाश पर होने का कोई रेफरेंस कोड रजिस्टर में नहीं लिखा था। उसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर वीडियो कॉल से बात की गई उस समय तक कोई शिक्षक विद्यालय में नहीं था। बच्चे मैदान में खेल रहे थे व रसोइयां मौजूद थीं।

बीएसए का कहना है कि राजकपूर के छुट्टी पर होने की जानकारी बीईओ मधुलिका बाजपेयी से की गई तो बताया कि उनके पोर्टल पर कोई अवकाश नहीं लिया गया है। आकांक्षा सिंह का मेडिकल अवकाश भी बीईओ के पोर्टल पर नहीं गया है। प्रधानाध्यापक ने खुद ही आकांक्षा का मेडिकल अवकाश स्वीकृत कर दिया है। इसे बीईओ के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाना चाहिए था। बीएसए ने बताया कि यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत हैं। विभागीय आदेशों की अवहेलना, पदेन दायित्वों का निर्वहन न करने, शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, मनमानी करने व विभागी की छवि धूमिल करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.