Jaunpur News: सड़क हादसे में 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

जौनपुर: सिकरारा थाना क्षेत्र के हाशिमपुर गांव निवासी प्रदीप मिश्रा के पुत्र सत्यम मिश्रा (23 वर्ष) की सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। अपाचे बाइक से घर लौटते समय शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर आगे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।

परीक्षा देकर लौट रहे थे सत्यम मिश्रा

सूत्रों के अनुसार, सत्यम मिश्रा 12वीं कक्षा के छात्र थे और गाजीपुर जिले के पी.आर.वी. इंटर कॉलेज, भीखमपुर सेंटर में बायोलॉजी की परीक्षा देने गए थे। परीक्षा निरस्त होने के बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे। सिपाह रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़े - UP ATS की बड़ी सफलता: 30 साल से फरार खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार

परिवार में मचा कोहराम

दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ट्रक चालक की तलाश जारी

फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.