Jaunpur News : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने घर से निकाली नवविवाहिता

दहेज उत्पीड़न पर सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार अभियान चलाकर महिलाओं को उनके अधिकारों प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन अभी भी देश मे दहेज प्रथा दीमक की तरह हमारे समाज को खा रही है।

Jaunpur News : दहेज उत्पीड़न पर सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार अभियान चलाकर महिलाओं को उनके अधिकारों प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन अभी भी देश में दहेज प्रथा दीमक की तरह हमारे समाज को खा रही है। ऐसा ही मामला जौनपुर में सामने आया है। जहां दहेज में तीन लाख रुपये और मोटरसाइकिल न मिलने पर ससुरालियों ने एक नवविवाहिता को घर से निकाल दिया, पीड़िता व उसके परिवार ने समझौते के तमाम प्रयास किए लेकिन बिन दहेज के पीड़िता का पति व उसके परिवार वाले उसको अपने साथ रखने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना बरसठी में की है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि थाना बरसठी के गांव मंगरा की निवासी वर्षा देवी की शादी थाना रामपुर के गांव पचुरखी के निवासी संदीप मिश्रा पुत्र जटाशंकर से जनवरी 2022 में हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी। लेकिन शादी के बंधन में बंधने के कुछ ही महीनों में उसमें दरार पड़ने लगी। वर्षा देवी ने दो फरवरी 2024 को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि शादी के कुछ ही महीने बाद से उसके पति हमेशा दहेज कम देने पर उसके पिता पर हमेशा ताना मारते थे और शारीरिक व मानसिक दबाब बनाकर पिता से अतिरिक्त दहेज तीन लाख रुपये व एक मोटरसाइकिल की मांग करते थे। इसकी सूचना पीड़िता ने अपने पिता को दी। पिता कुछ अन्य लोगों को साथ लेकर पुत्री के घर पहुंचे और समझौते का प्रयास किया लेकिन पीड़िता वर्षा देवी के ससुरालियों ने एक न सुनी। आरोप है कि एक दिन पीड़िता वर्षा देवी को उसके पति व परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व उसको घर से बाहर निकाल दिया व बोले जब तक दहेज के बताए रुपये व मोटरसाइकिल नहीं मिलेगी वापस घर मत आना। फिलहाल थाना बरसठी पुलिस ने पीड़िता के दिए शिकायती पत्र के आधार पर जेठ- जेठानी, नंद,सास और पति संदीप मिश्रा, ससुर जटाशंकर, सास सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ दहेज और मानसिक शारीरिक उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच के जुट गई है।

यह भी पढ़े - बलिया में शतचंडी महायज्ञ : कथा वाचिका आरती किशोरी ने सुनाया राम-जानकी विवाह प्रसंग, श्रद्धा में डूबा जनसैलाब

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.