हरदोई में रोडवेज बस चला रहे ड्राइवर को रास्ते में पड़ा हार्ट अटैक, आखिरी समय भी बचाई कई लोगों की जान   

हरदोई: सवारियां लेकर आ रहे रोडवेज बस ड्राइवर को रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ गया। सवारियों की परवाह करते हुए उसने बस एक किनारे खड़ी कर दी। जब तक उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया जाता, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही रोड़वेज बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई।

बताया गया है कि कन्नौज ज़िलेे के सिकंदरपुर छिबरामऊ निवासी 42 वर्षीय मान सिंह पुत्र सोबरन सिंह कन्नौज डिपो में बस ड्राइवर था। गुरुवार को वह कन्नौज से सवारियां ले कर हरदोई के लिए रवाना हुआ। रास्ते में सेमरा चौराहा पहुंचते ही उसे घबराहट महसूस हुई। जैसा कि बताया गया है कि मान सिंह ने बस को किनारे रोक कर नीचे उतर गया, कुछ सवारियां भी बस से नीचे उतर गई।बस कंडक्टर सुरेन्द्र ने बताया कि मान सिंह की हालत बिगड़ती देख बस में बैठा उसी के डिपो का ड्राइवर मान सिंह उसी बस से ले कर वहां से चल दिया। मान सिंह को रोड़वेज बस अड्डे पर बस से उतार कर उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया जा रहा था,उसी बीच उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़े - Ballia News : 14 उपनिरीक्षकों का तबादला, तीन चौकी प्रभारियों में भी बदलाव

बस में तकरीबन 40 सवारियां बैठीं हुई थी। लोगों का कहना है कि बस चलाते हुए अचानक हालत बिगड़ने पर भी ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ से बस की सवारियां बाल-बाल बच गई,वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

हाय कर के रह गई सवारियां
बस पर बैठी लगभग 40 सवारियों को इसका बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि जो ड्राइवर अपने सिर उन्हें सही-सलामत पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभा रहा है, उसकी रास्ते में अचानक इस तरह से मौत हो जाएगी। इसका पता होते ही बस की सारी सवारियां बस हाय कर के रह गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.