I am sorry : ऐसा क्या हुआ कि SP ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

UP News : अधिकांश पुलिस वाले जनता पर रौब झाड़ते ही नजर आते हैं, लेकिन अभी भी इंसानियत बची हुई है, जिसका शानदार उदाहरण उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया हैं, जहां 2015 बैच के आईपीएस हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन की दरियादिली दिखी हैं।हादसे की शिकार एक महिला पुलिस ऑफिस में असुविधा और परेशानी का शिकार हुई, जिसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए SP जादौन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। जनता को भरोसा दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। इस बात से साफ नजर आ रहा कि जादौन जैसे अफसर अभी भी हैं, जो उम्मीद की रोशनी जगाए हुए हैं। 

ये हैं पूरा मामला

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया: संगीन धाराओं में वांछित युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अनूप, जो पुलिस लाइन में फॉलोअर के पद पर कार्यरत हैं, वह पिछली 27 तारीख को बाइक से अपनी बहन के साथ अपने घर जा रहे थे। घर वापस जाते समय उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद अनूप ने थाने में कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद अनूप अपनी घायल बहन को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से न्याय की मांग करने पहुंचे। 

घटना के दौरान गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस को अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया, क्योंकि उनका कहना था कि साहब निकल रहे हैं।  इसके बाद, अनूप ने अपनी बहन को चादर में लपेटकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचाया। इस दौरान महिला को उपचार के दौरान लोहे की रॉड डाली गई थी। चादर पर लेटाकर जब उसे इधर-उधर किया जा रहा था, तो उसे दर्द हो रहा था।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले का संज्ञान लिया और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर एंबुलेंस को रोके जाने और पीड़ित महिला को दर्द में ले जाना संवेदनहीन था।

काबिले तारीफ SP नीरज जादौन

वैसे तो अक्सर ऐसे मामलों में यूपी पुलिस के अधिकारी पीड़ित पर FIR दर्ज करके जेल भेज देते हैं या ठेलकर किनारे करवा देते हैं। गलती हो जाए तो कभी मानते नहीं। ज्यादा बोला तो मुकदमा जेल उत्पीड़न अलग से करते हैं, लेकिन SP नीरज जादौन ने जो पहल की है, उसकी प्रशंसा होनी चाहिए और हो भी रही है। 

IPS जादौन ने खुद के सोशल मीडिया पर भी लिखा है “I am sorry” साथ ही नीरज जादौन ने मामले पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया और कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने वीडियो के साथ “I am Sorry” लिखकर माफी मांगी, जो काबिले तारीफ है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.