हापुड में एक युवक ने लड़की को छेड़ा, पंचायत ने उसे चप्पल मारने को कहा तो लड़की ने उसके चेहरे पर 15 बार चप्पलें मारीं.

Hapur News: ऐसे में जब यूपी ने मामले की जांच की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे युवक पर छेड़छाड़ का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ पंचायत ने फरमान जारी किया था. इसके बाद लड़की ने आरोपी युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

क्या बात है?

यह भी पढ़े - Lucknow News: मंडलायुक्त ने लोहिया पार्क और ग्रीन कॉरिडोर का किया निरीक्षण

बता दें कि यह मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक युवक पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. ऐसे में गांव की पंचायत ने युवक को पीड़िता को चप्पलों की माला पहनाकर पिटाई करने को कहा. वहीं इसके बाद लड़की ने गांव की भरी पंचायत में आरोपी युवक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. बता दें कि इस दौरान भरी पंचायत में लड़की ने युवक के चेहरे पर करीब 15 थप्पड़ मारे. वहीं, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

थाना प्रभारी ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सुमित तोमर ने कहा, ''सोशल मीडिया में वायरल पिटाई का वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. फिलहाल किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.