Hamirpur Road Accident: ट्रक की टक्कर से स्कूटी में लगी आग... महिला की मौत, पति व नातिन झुलसे, हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम

हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से स्कूटी में आग लग गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि पति व नातिन गंभीर रूप से झुलस गई। यमुना पुल पर हुए हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।

हमीरपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर यमुना पुल में एक स्कूटी सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद स्कूटी में आग लग गई। इससे हाईवे पर जाम लग गया। 

शहर के भिलावां मोहल्ला निवासी रामकिशोर अपनी पत्नी बीरा (40) व  10 वर्षीय नातिन के साथ जनपद कानपुर नगर के थाना सजेती क्षेत्र से आ रहे थे। जैसे ही यमुना पुल पर आए। तभी हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में महिला बीना ट्रक की टायर के नीचे आ जाने से कुचलने से मौत हो गई। वहीं उनके पति रामकिशोर सचान (50) व उनकी 10 वर्षीय नातिन स्कूटी में आग लग जाने से गंभीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़े - Lucknow News: सीओ पर इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट और अगवा करने का आरोप, पीड़ित की मां ने दी तहरीर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही स्कूटी में लगी आग को बुझाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद हाईवे में कुछ समय के लिए जाम लग गया। जिसे पुलिस ने धीरे धीरे बहाल किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.