Gorakhpur News: जगद्गुरु शंकराचार्य के साथ सीएम योगी ने किया विशिष्ट हवन

गोरखपुर। श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महासन्निधानम के मंगलमय आशीर्वाद और दिव्य आदेश से गोरखपुर पधारे शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम गुरुवार को गोरक्षपीठ प्रवास समाप्त कर विदा हो गए। विदा होने से पहले शंकराचार्य जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में श्रृंगेरी पीठ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट हवन में भाग लिया। इस दौरान 108 सुंदरकांड पाठ और आञ्जनेय हवन का आयोजन हुआ, जिसमें लोकमंगल और राष्ट्रकल्याण की प्रार्थना की गई।

शंकराचार्य जी का स्वागत और प्रवास

शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महासन्निधानम की विजय यात्रा मंगलवार देर शाम गोरक्षपीठ पहुंची थी। बुधवार शाम गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका अभिनंदन किया। इसके बाद शंकराचार्य जी ने अपने वेदपाठी छात्रों और अध्यापकों को शंकर वचन (आशीर्वचन) प्रदान किया। बुधवार रात उन्होंने श्रृंगेरी पीठ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट पूजन किया, जिसमें सीएम योगी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़े - Hapur News: हापुड़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार पांच की मौत, चार मासूम भी शामिल

विशिष्ट हवन और विदाई

गुरुवार सुबह शंकराचार्य जी मुख्यमंत्री योगी के साथ गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला पहुंचे। वहां आञ्जनेय हवन में दोनों आध्यात्मिक विभूतियों ने भाग लिया और भगवान आदि शंकराचार्य और गुरु गोरखनाथ से राष्ट्र कल्याण और लोकमंगल की प्रार्थना की। हवन के बाद शंकराचार्य जी ने मुख्यमंत्री योगी को श्रृंगेरी पीठ से लाए गए दो विशिष्ट स्मृति चिह्न भेंट किए। हवन के उपरांत मुख्यमंत्री ने उन्हें गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कराया। विदाई के समय मुख्यमंत्री ने गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार भावपूर्ण विदाई दी।

गोसेवा और बच्चों से स्नेह

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी की गुरुवार सुबह की दिनचर्या हमेशा की तरह परंपरागत रही। उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेका। इसके बाद मंदिर की गोशाला में जाकर गोवंश की सेवा की। उन्होंने गोवंश को दुलारते हुए अपने हाथों से गुड़ खिलाया और कुछ समय उनके साथ बिताया।

मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान जब मुख्यमंत्री की नजर श्रद्धालुओं के साथ आए बच्चों पर पड़ी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए उन्हें पास बुलाया। सीएम ने बच्चों के माथे पर हाथ फेरकर उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया। बच्चों से उनकी पढ़ाई और नाम पूछते हुए ठिठोली की और चॉकलेट गिफ्ट किया। बच्चों के साथ इस स्नेहिल क्षण ने उन्हें आनंदित कर दिया।

सीएम योगी का यह सादगी भरा व्यवहार श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.