Gonda Rail Accident : आज निरस्त रहेगी चार ट्रेनें, तीन का बदला रूट

गोरखपुर :  पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर गोण्डा स्टेशन से लगभग 19 किमी. दूर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य किमी सं.-638/19 डाउन लाइन पर 18 जुलाई, 2024 को 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप इस रेलखण्ड पर रेल यातायात बाधित हो गया।

घटना स्थल पर रेस्टोरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। 800 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी रेस्टोरेशन कार्य कर रहे है। इसके फलस्वरूप अप लाइन को 18 जुलाई, 2024 को 23.58 बजे डीजल फिट दिया गया। रिलीफ मैटेरियल के आवागमन तथा डाउन लाइन पर रेस्टोरेशन कार्य के लिए इस लाइन का ब्लाक लिया गया है और अप लाइन को शीघ्र ही विद्युत लाइन के साथ फिट कर दिया जायेगा। इसके पश्चात शीघ्र ही डाउन लाइन को भी फिट कर दिया जायेगा। इस अवपथन के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत रहेगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: स्कूल जा रहे मासूम की कार से कुचलकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

निरस्तीकरण
-अयोध्या धाम से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04260 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त है।  
-मनकापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी निरस्त है।  
-अयोध्या धाम से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04258 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त है।  
-मनकापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04241 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी निरस्त है।  

मार्ग परिवर्तिन
-भागलपुर से 18 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।  
-दरभंगा से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।  
-कोच्चुवेली 17 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐषबाग-बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.