सीएम योगी बोले, “सनातन धर्म पर सबसे बड़ा प्रहार राजनीतिक इस्लाम ने किया”, सपा-कांग्रेस को बताया रामद्रोही

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटिश और फ्रांसीसी उपनिवेशवाद की चर्चा तो अक्सर होती है, लेकिन सनातन धर्म पर सबसे बड़ा प्रहार करने वाले ‘राजनीतिक इस्लाम’ पर बहुत कम बात की जाती है। उन्होंने कहा कि इतिहास में कई बार इस वैचारिक चुनौती का सामना हमारे पूर्वजों ने साहसपूर्वक किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘विचार-परिवार कुटुंब स्नेह मिलन’ और ‘दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप और राणा सांगा जैसे महान योद्धाओं ने इस राजनीतिक विचारधारा के खिलाफ संघर्ष किया।

यह भी पढ़े - गाजीपुर सिटी–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अगले आदेश तक रद्द

योगी ने कहा कि ब्रिटिश और फ्रांसीसी शासन की बात तो होती है, लेकिन उस वैचारिक आक्रामकता की नहीं होती जिसने आस्था को कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि “हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के साथ-साथ राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी। वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप इसके प्रमाण हैं।”

मुख्यमंत्री ने आरएसएस की 100 वर्ष की यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि संघ ने असंभव को संभव कर दिखाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर सवाल उठाए, लेकिन संघ के स्वयंसेवक अपने संकल्प पर दृढ़ रहे। “उन्होंने लाठीचार्ज और गोलियों का सामना किया, प्रतिबंध झेले, पर पीछे नहीं हटे। आज भव्य श्रीराम मंदिर उसी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘राजनीतिक इस्लाम’ को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां अभी भी विभिन्न रूपों में जारी हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘हलाल प्रमाणित उत्पादों’ की बिक्री पर रोक लगाई है, क्योंकि इससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल धर्मांतरण, लव जिहाद और आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।

खबरें और भी हैं

Latest News

‘सत्या साची’ की आनंदिता साहू ने कहा, "भाई दूज का रिश्ता सिर्फ भाइयों तक क्यों सीमित हो? बहनें भी होती हैं सच्ची साथी” ‘सत्या साची’ की आनंदिता साहू ने कहा, "भाई दूज का रिश्ता सिर्फ भाइयों तक क्यों सीमित हो? बहनें भी होती हैं सच्ची साथी”
उत्तर प्रदेश, अक्टूबर 2025: भाई दूज भाई–बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती को दर्शाने वाला पर्व है, लेकिन अभिनेत्री...
ए. आर. रहमान, अरिजीत सिंह और इरशाद कामिल फिर से साथ, आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ के लिए
बचपन की यादों से लेकर दिल को छू लेने वाली परंपराओं तक – सोनी सब के कलाकार बता रहे हैं कि इस साल वे भाई दूज कैसे मना रहे हैं
सीएम योगी बोले, “सनातन धर्म पर सबसे बड़ा प्रहार राजनीतिक इस्लाम ने किया”, सपा-कांग्रेस को बताया रामद्रोही
लाभ बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ, तिमाही दर तिमाही 18.2% की वृद्धि
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.