गाजीपुर: बीच बाजार में किन्नर की गोली मारकर हत्या, हड़कंप

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज बाजार में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। चोचकपुर मोड़ के पास स्थित एक कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) की गोली मारकर हत्या कर दी।

बरहपुर गांव निवासी गंगा किन्नर अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार में कपड़े खरीदने आए थे। दुकान पर खरीदारी के दौरान एक बदमाश वहां पहुंचा और जींस दिखाने की बात कहने के बहाने दुकान में दाखिल हुआ। जैसे ही दुकानदार जींस निकालने के लिए मुड़ा, बदमाश ने गंगा किन्नर पर दो गोलियां दाग दीं। सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - बाराबंकी: बारात से अचानक लौटे युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

दहशत फैलाने की कोशिश

वारदात के बाद बदमाश ने बाजार में दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की और बाइक से फरार हो गया। कुल चार राउंड फायरिंग की बात सामने आई है।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद गंगा किन्नर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके में फोर्स तैनात कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.