गौतम बुद्ध नगर: शिक्षिका से रेप करने का आरोपी स्कूल मालिक गिरफ्तार

नोएडा। बीटा-दो थाना क्षेत्र में शिक्षिका से बलात्कार करने के आरोपी स्कूल के मालिक को पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीटा-दो के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 सितंबर को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके स्कूल के मालिक मोहित नागर ने स्कूल परिसर में उससे बलात्कार किया। 

महिला ने कहा कि आरोपी ने उसके बेटे और पति की हत्या करने की धमकी देकर उसे चुप रहने को कहा। उन्होंने कहा कि पीड़िता का आरोप है कि मोहित छह महीने से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़े - Amethi News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 10 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.