- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फिरोजाबाद
- विद्युत विभाग कार्यो में सुधार नही लाये तो उन पर कार्यवाही की जायेगी--योगेन्द्र उपाध्याय
विद्युत विभाग कार्यो में सुधार नही लाये तो उन पर कार्यवाही की जायेगी--योगेन्द्र उपाध्याय
On

फिरोजाबाद, प्रभारी मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार योगेन्द्र उपाध्याय ने कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मेें प्रभारी मंत्री के समक्ष विभागवार प्रस्तुति दी गयी, और जनपद में कराये गये कार्याें का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, उन्होंने ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी योजना का लोकार्पण जन प्रतिनिधियों से अवश्य करवायें। मन्त्री योगेन्द्र उपाध्याय विद्युत विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता और उनकी कार्यप्रणाली से अत्यंत नाराज दिखें, उन्होंने कहा कि अगर विद्युत विभाग के अधिकारी अपने कार्याें में सुधार नही लाये। तो उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तो कार्याें का आउटपुट ज्यादा निकलकर सामने आएगा, उन्होने कहा कि कार्याें के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाऐें अपने कार्याें में मानवीय दृष्टिकोण को अवश्य दृष्टिगत रखें।
आप सब अपनी शक्ति का इस्तेमाल संतुलन के साथ करें। सरकारी योजनाओं को तेजी के साथ क्रियान्वित करें, जिससे जनता को अपने कार्याें के लिए भटकना न पडे़, उन्होने कहा कि समाज की जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्ण पालन करें, यहीं देशभक्ति है, अच्छे कार्य मन को संतुष्टि प्रदान करते है। और अच्छा कार्य करेंगे तभी आने वाली पीढ़िया हम सबको याद रखेंगी। प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को इस बात की विशेष रूप से हिदायत दी की शिलापटिट्काओं में मेयर के साथ जनपद के विधायक का नाम अवश्य अंकित हो, साथ ही साथ सभी अधिकारी सामान्य जनता के फोन काॅल को अवश्य उठाये, जो अधिकारी जन प्रतिनिधियों के फोन की उपेक्षा करेगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने जनपद में डीएपी खाद की अनुउलपब्धता के सम्बन्ध में भी जानकारी ली जहां प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया, कि जनपद में डीएपी खाद अब पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्याें की प्रशंसा की, साथ ही उन्होने शिक्षा एवं आपूर्ति विभागों के कार्याें की प्रशंसा की, इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आगनबाड़ी, एनआरएलएम, नगर निगम, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग इत्यादि आदि की समीक्षा की गयी। साथ ही साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किये गये मानवीय एक कार्य की विशेष रूप से चर्चा की, जहां उन्होने एक दलित बच्ची को स्वंय पहल कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने किया।
खबरें और भी हैं
Latest News
16 Jun 2025 22:53:08
UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित और मान्यता...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.