Firozabad News: अलाव से लगी बिस्तर में आग, रिटायर्ड फौजी की जल कर मौत

फिरोजाबाद: जनपद के थाना एका क्षेत्र में शुक्रवार रात बिस्तर के पास तस्लीम आरिफ जलाकर सोए रिटायर्ड फौजी के बिस्तर में अलाव से आग लग गई । इस हादसे में 75 वर्षीय धर्मपुर निवासी धनपाल सिंह की जलकर मौत हो गई । 

खाना खाने के बाद रात को मकान में बनी खाली दुकान में वह बिस्तर के पास अलाव जलाकर सो गए थे । रात करीब 10:30 बजे बिस्तर में आग लग गई , जिससे वृद्ध फौजी की जलकर मौत हो गई । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको दुकान से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद आसपास के रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी सिद्धांत राजावत ने बताया कि बिस्तर में आग लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत हुई है जांच की जा रही है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़े - इलाहाबाद हाईकोर्ट : विवाह प्रमाण पत्र न होने पर भी विवाह वैध माना जाएगा

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.