फिरोजाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

फिरोजाबाद। नारखी के गांव गोंछ में गुरुवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई। जानकारी होने पर मृतका के परिजन पहुंचे और उन्होंने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

गोछ निवासी 25 वर्षीय रेखा देवी पत्नी रमाशंकर की बुधवार रात सदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई। सूचना पर मैनपुरी के थाना ओरछा क्षेत्र के गांव रूरिया निवासी मृतका के पिता विद्याराम जब गोछ पहुंचे तो मृतका के ससुरालीजन घर पर नहीं थे। उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: सीओ पर इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट और अगवा करने का आरोप, पीड़ित की मां ने दी तहरीर

मृतका के पिता विद्याराम ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रेखा की शादी 5 वर्ष पूर्व  थाना नारखी के गोछ निवासी रमाशंकर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद पति और उसके परिजन रेखा का अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करते आ रहे थे। जिसकी शिकायत रेखा ने कई बार की थी।

पिता ने बताया रेखा के ससुरालीजनों को काफी समझाया परंतु उन्होंने एक बात नहीं मानी। बुधवार की शाम उन्होंने रेखा के साथ मारपीट कर शव फंदे पर लटका दिया है और फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.