Fatehpur Accident: यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस घने कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

फतेहपुर: यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस घने कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। अजमेर से वापस लौटकर कलकत्ता बस जा रही थी। खागा कोतवाली के नेशनल हाईवे-2 के कैनाल के पास हादसा हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर एक टूरिस्ट बस कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस में सवार 11 लोग घायल घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां की एक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।बस यात्री ने बताया कि वह लोग अजमेर शरीफ से उर्स देखकर वापस कोलकाता जा रहे थे।

यह भी पढ़े - Ballia News: वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र तिवारी की माता का निधन, शोक की लहर

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.