Farrukhabad Road Accident: पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर… तीन भाईयों की मौत, बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे

फर्रुखाबाद में पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन भाईयों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

फर्रुखाबाद: मेरापुर थानाक्षेत्र में बाइक से विवाह समारोह में जा रहे तीन भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

जिला एटा के थाना जसरथपुर भगिया निवासी सन्तोष के पुत्र अजित (25) सर्वेन्द्र (18 ) अपने मौसेरे भाई अभिषेक के साथ बाइक से नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सितवनपुर पिथू में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। राजेन्द्र नगर इंटर कालेज के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार से पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - बदायूं : मक्के की बोरियों के पास मिला ई-रिक्शा चालक का शव, हत्या की आशंका

टक्कर लगते ही तीनों फिसल कर सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गगई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.