- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- इटावा में पुलिस ने दबोचा अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर, दो पिस्टल व तमंचे बरामद: एमपी से लाकर करता था तस्...
इटावा में पुलिस ने दबोचा अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर, दो पिस्टल व तमंचे बरामद: एमपी से लाकर करता था तस्करी

इटावा। पुलिस ने एमपी से लाकर असलहों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस को दो पिस्टल, तमंचे समेत पांच असलहे के साथ ही भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये। पुलिस को पूछताछ में तस्कर ने अपने साथियों के भी नाम बताये हैं, पुलिस ने उनकी तलाश में जुट गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। इस पर एसओजी व फ्रेंड्स कालोनी पुलिस सक्रिय हो गयी। रात एक बजे के लगभग दोनों पुलिस की टीमें तुलसी अड्डा के पास पहुंचीं और घेरेबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर में तुलसी अड्डा से कोकपुरा रोड पर कबाड़ गोदाम के पास एक युवक थैला लेकर आता दिखाई दिया।
इस पर पुलिस ने उसको चारों ओर से गोली मारने की चेतावनी देकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके थैले से दो पिस्टल, दो तमंचे व एक अधिया बरामद हुयी। साथ ही अलग अलग बोर के 64 कारतूस भी पुलिस ने थैले से बरामद किये। पूछताछ में पकड़े गये असलहा तस्कर ने अपना नाम मो. अजीम पुत्र बुन्दू कुरैशी निवासी पुराना रसूलपुर फिरोजाबाद बताया।
पकड़े गये असलहा तस्कर की उम्र महज 20 साल ही है। पूछताछ में उसने बताया कि दो साल से वह असलहों की तस्करी का काम कर रहा है, असलहे लेकर वह एमपी से आता था और यहां बेंचता था। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ करकके उसके साथियों की भी जानकारी जुटायी है।