- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- देवरिया
- ससुराल पहुंचते ही टूटा रिश्ता, सुहागरात पर ही हुआ तलाक का एग्रीमेंट
ससुराल पहुंचते ही टूटा रिश्ता, सुहागरात पर ही हुआ तलाक का एग्रीमेंट
Viral News : यूपी के देवरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान हैं। यहां एक दुल्हन ससुराल पहुंचने के 20 मिनट बाद ही न सिर्फ रिश्ता तोड़ने का फैसला ले ली, बल्कि वापस मायके लौट गई। यह मामला पूजा नाम की एक युवती और विशाल मधेसिया नाम के युवक से जुड़ा है। विशाल अपने पिता के साथ भलुअनी में जनरल स्टोर संभालता है। 25 नवंबर को उसकी शादी सलेमपुर की रहने वाली पूजा से हुई थी। सब कुछ नॉर्मल लग रहा था, लेकिन असली ड्रामा ससुराल पहुंचने के बाद शुरू हुआ।
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1995377038820360464?t=Twj2CrZpI9Q6e26iCAriEA&s=19
दूल्हे के घर वालों ने उसे खूब समझाने की कोशिश की। कई बार पूछा कि आखिर क्या हुआ? किस वजह से वह अचानक ऐसा बोल रही है? लेकिन पूजा ने कारण बताने से साफ मना कर दिया। वह बस अपने घर जाने पर अड़ी हुई थी। इसके बाद विशाल के परिवार ने दुल्हन के मायके वालों को पूरी बात बताई। दोनों परिवारों ने काफी देर तक बातचीत की, लेकिन पूजा अपने फैसले पर अडिग रही। उसने यह भी नहीं बताया कि आखिर इतने बड़े कदम की वजह क्या है?
मामला दोनों परिवारों से निकलकर गांव की पंचायत तक पहुंच गया। 26 नवंबर को गांव में पंचायत बैठी, जिसमें रिश्तेदार, ग्रामीण और दोनों परिवार करीब पांच घंटे तक बात करते रहे। सभी यही जानना चाहते थे कि आखिर मामला क्या है? ऐसा क्या हुआ कि ससुराल पहुंचने के साथ ही लड़की ने शादी खत्म करने का फैसला ले लिया, लेकिन पूजा की चुप्पी ने किसी को जवाब नहीं दिया। घंटों बातचीत के बाद भी बीच का रास्ता नहीं निकला तो पंचायत ने सलाह दी कि रिश्ते को यहीं खत्म कर देना सबसे बेहतर है।
इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से एक लिखित एग्रीमेंट तैयार करवाया। इसमें साफ लिखा गया कि शादी आपसी फैसले से खत्म की जा रही है। दोनों परिवार आगे किसी तरह का दावा नहीं करेंगे। साथ ही, शादी में दिए गए सभी गिफ्ट्स और पैसे वापस करने का भी फैसला हुआ। शाम तक पूजा अपने मायके चली गई और मामला शांत हो गया।
