Chitrakoot News : 42 केंद्रों पर आज से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, डीएम ने परीक्षार्थियों से कहा-ऑल द बेस्ट

Chitrakoot News : जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षा जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में डीएम अभिषेक आनंद एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, वाहृय केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

समस्या होने पर इस नंबर 9838593195 पर करें फोन

जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक होंगी। परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 8 से 11:15 बजे एवं दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक होंगी। जनपद में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाई स्कूल में 14177 एवं इंटरमीडिएट में 9948 सहित कुल 24125 परीक्षार्थी शामिल होंगे। निगरानी के लिए पांच सचल दल का गठन किया गया है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक, वाहृय केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर, जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वॉड भी लगाए गए हैं। जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में की गई है। जिसके प्रभारी अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 9838593195 है।

डीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़े - Varanasi News: सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ धाम में किया दर्शन-पूजन, महाकुंभ की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

डीएम ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही अफसरों से कहा कि बोर्ड परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराना सभी का दायित्व है। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचकर परीक्षा सकुशल संपन्न कराएंगे। अगर कोई समस्या है तो एक दिन पूर्व बताएं। परीक्षा के दौरान मुख्यालय पर ही रहें। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित होना चाहिए। डीवीआर सही तरह से चले।

इसके अलावा शौचालय, प्रकाश, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्रीवॉल, बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए। एसडीएम व सीओ क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करें। परीक्षा केंद्रों के आसपास सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। एक किमी के अंतर्गत फोटोकॉपी मशीन संचालन भी प्रतिबंधित है। सुरक्षा कर्मियों के अलावा शस्त्र केंद्रों पर अंदर ले जाना वर्जित है। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है।

पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था

एसपी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। कहीं पर कोई समस्या नहीं होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि विद्यालयों पर जो चौकीदार नियुक्त है उनका नाम, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन केंद्र व परीक्षा केंद्रों पर लाने के लिए भी पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों से भी मुख्य प्रश्न पत्र की जिस दिन परीक्षा हो उसको सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल के लिए भी वार्ता करें।

सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज बोर्ड पर्यवेक्षक चित्रकूट बलिराज राम ने कहा कि जो बोर्ड के परीक्षा को संपन्न कराने के लिए दी गई निर्देशिका का अच्छी तरह से अध्ययन अवश्य करें। ताकि परीक्षा के दौरान कोई समस्या न हो। बैठक में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर रामजन्म यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय आदि मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.