काशी-तमिल संगमम 4.0: अतिथियों के स्वागत की पूरी तैयारी, रामलला से कनक भवन तक विशेष दर्शन और भ्रमण कार्यक्रम

अयोध्या। संस्कृति समन्वय और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देने वाले काशी–तमिल संगमम-4 का आयोजन 02 से 17 दिसम्बर तक काशी में किया जा रहा है। इस महाआयोजन के तहत 04, 06, 08, 10, 12, 14 और 16 दिसम्बर को विशिष्ट अतिथियों का आगमन व अयोध्या भ्रमण प्रस्तावित है। 

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मंगलवार को श्रीराम ऑडिटोरियम (अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन के पीछे) का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक, पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यक्रमों को उच्च स्तर पर, पूरी सुरक्षा और सहजता के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता है। 

यह भी पढ़े - बलिया: युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नदी में बाइक से बांधकर फेंका था शव

इसके लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस बल तथा विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। आगमन के बाद अतिथि रामलला के दर्शन करेंगे, इसके बाद हनुमानगढ़ी, कनक भवन, तथा राम की पैड़ी जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके उपरांत श्रीराम ऑडिटोरियम में आयोजित काशी–तमिल संगमम 4 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे, जहां उत्तर और दक्षिण भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया जाएगा।

अयोध्या के विकास कार्यों को भी देखेंगे

अतिथि केवल धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर ही नहीं, बल्कि अयोध्या में तेजी से हुए विकास कार्यों का भी अवलोकन करेंगे। नए स्वरूप में विकसित होती अयोध्या, अत्याधुनिक सुविधाएँ, सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर बदलाव उनके भ्रमण का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंच व्यवस्था, बैठने की क्षमता, सुरक्षा, स्वागत व्यवस्था, यातायात योजना और विभागीय समन्वय पर विशेष बल देते हुए व्यवस्था को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं

Latest News

कौशांबी: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी मिथुन भी पकड़ा गया, लूट-हत्या के कई मामले दर्ज कौशांबी: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी मिथुन भी पकड़ा गया, लूट-हत्या के कई मामले दर्ज
कौशांबी। करारी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस...
प्रयागराज: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, तीन लोग झुलसे, एक की दर्दनाक मौत
Lucknow News: 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग MDMA के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख
Ayodhya News: राममंदिर प्रतिष्ठा-द्वादशी समारोह 31 दिसंबर को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि
सोनभद्र: धर्मांतरण कराने के आरोप में पति गिरफ्तार, पत्नी से भी पूछताछ
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.