CBSE Board Result 2023: गोंडा में कम अंक आने से निराश छात्र ने उठाया ये बड़ा कदम, परिजनों में कोहराम

गोंडा/बलिया तक। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कम अंक आने से निराश एक छात्र ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव उसके घर के अंदर फंदे से लटका मिला।

गोंडा/बलिया तक। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कम अंक आने से निराश एक छात्र ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव उसके घर के अंदर फंदे से लटका मिला। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सिशाना गांव निवासी अनिल शुक्ला बाहर कारोबार करता है.

नगर कोतवाली क्षेत्र के छेदीपुरवा मुहल्ले में उसकी पत्नी, बेटा व बेटी किराए के मकान में रहते थे. बेटा आदित्य हाई स्कूल का छात्र था और शहर के एम्स इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता था। परिजनों के मुताबिक आदित्य पढ़ाई में मेधावी था। लेकिन शुक्रवार को जब रिजल्ट आया तो आदित्य को सिर्फ 53 फीसदी अंक मिले। आदित्य अपने अंकों से संतुष्ट नहीं था और निराश था।

यह भी पढ़े - बाढ़ राहत कार्यों में गड़बड़ी पर होगी सख्त जांच, दोषी नहीं बचेंगे : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

हालांकि घरवाले उसकी मंशा को समझ नहीं पाए। परिजनों के मुताबिक परीक्षा परिणाम आने के बाद आदित्य अपने कमरे में चला गया था। इसी बीच उसने छत के फंदे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर तक जब आदित्य कमरे से बाहर नहीं आया तो आदित्य की मां उसके कमरे में पहुंच गईं। कमरे में पहुंचते ही उसकी चीख निकल गई। आदित्य की लाश को फंदे से लटकता देख उनके होश उड़ गए।

उसकी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि आदित्य अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। एम्स स्कूल के मैनेजर मतलूब खान ने बताया कि आदित्य को करीब 53 फीसदी अंक मिले थे. ऐसा लगता है कि इसी वजह से वह मायूस हो गया और हताशा में आकर उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। उन्होंने छात्र आदित्य की मौत पर दुख जताया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.