- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बस्ती
- बस्ती: पू0मा0 विद्यालय चंगेरवा, यादव पुरवा में हुई गोष्ठी, जागरूक की गईं छात्रायें
बस्ती: पू0मा0 विद्यालय चंगेरवा, यादव पुरवा में हुई गोष्ठी, जागरूक की गईं छात्रायें

बस्ती: सदर विकास क्षेत्र के पू0मा0 विद्यालय चंगेरवा, यादव पुरवा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष लालगंज जितेंन्द्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होने छात्राओं को जागरूक करते हुये महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। कहा घरेलू हिंसा से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है कि अपनी समस्या को परिवार के किसी सदस्य से जरूर साझा किया जाये।
इस अवसर पर छात्राओं को गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई।
प्रधाध्यापक मालती देवी ने कहा छात्रायें शुरू से ही जागरूक रहे तो वे खुद अपनी सुरक्षा कर सकती हैं या असुरक्षित महसूस करने पर स्वजनों या पुलिस को सूचना दे सकती हैं। छात्राओं को चाहिये कि घर से निकलने के बाद किसी पर भरोसा नक रें, न ही किसी से लिफ्ट मागें। स्वजनों के तथा निकटतम थाने के मोबाइल नम्बर जुबान पर याद रखें। उन्होने थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह तथा साथ में आईं महिला अरक्षियों वंदना पासवान, बबिता तथा मंजू को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। सहायक अध्यापक सुखराम यादव ने कहा शिक्षित महिलायें, स्वावलम्बी होकर समाज और परिवार को समृद्ध बना सकती हैं। ऐसे में शिक्षा सभी के लिये जरूरी है। अनिल कुमार, राजरानी, अवन्तिका, अनिल, मोनी आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व व वर्तमान छात्रायें, महिला अभिभावक की उपस्थिति रही।