- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- प्रेमी के साथ भागी युवती 'कोर्ट मैरिज' करने पहुंची, मां ने आशिक पर बरसाईं चप्पलें, उतारा प्यार का भू...
प्रेमी के साथ भागी युवती 'कोर्ट मैरिज' करने पहुंची, मां ने आशिक पर बरसाईं चप्पलें, उतारा प्यार का भूत!

बरेली। बरेली में गुरुवार सुबह कचहरी पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब बेटी को भगाकर ले गए युवक को युवती की मां ने अधिवक्ता के चेंबर के बाहर पकड़ लिया और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती अपने प्रेमी को बचाते हुए नजर आई। काफी देर तक चले हंगामे को आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करके शांत कराया।
जिसके बाद शीला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि बावजूद इसके पुलिस ने कुछ नहीं किया। वहीं आज छोटे लाल और राखी कोर्ट मैरिज करने के लिए वकील के चैंबर पर पहुंचे थे। जिसकी भनक लगते ही राखी की मां शीला भी पहुंच गई, जहां छोटेलाल के साथ अपनी बेटी को देखकर वह आग बबूला हो गई। साथ ही चप्पलों से छोटेलाल को पीटना शुरू कर दिया।
जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान राखी अपने प्रेमी को बचाते हुए चीख-चीखकर बोलती रही कि वह अपनी मर्जी से गई है, लेकिन मां शीला फिर भी छोटेलाल को चप्पलों से पीटती रही। वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी राखी को छोटेलाल जबरन घर से खींच कर ले गया था। जबकि छोटेलाल का कहना है कि राखी के साथ उसका प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा है।
राखी अपनी मर्जी से उसके पास आई और शादी करने की बात कहने लगी। जिसके बाद आज वकील के पास कोर्ट मैरिज करने के लिए आए थे। जहां राखी की मां ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। वहीं राखी का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से छोटेलाल के साथ गई थी।