- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- फरीदपुर टोल प्लाजा मामला: अब लोकसभा में उठेगा मुद्दा, नितिन गडकरी देंगे जवाब
फरीदपुर टोल प्लाजा मामला: अब लोकसभा में उठेगा मुद्दा, नितिन गडकरी देंगे जवाब

बरेली: फरीदपुर में स्थित एनएचएआई के कथित अवैध टोल प्लाजा का मामला अब संसद तक पहुंच गया है। आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य द्वारा इस संबंध में दाखिल किए गए सवाल को स्वीकार कर लिया गया है। अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लोकसभा में इस पर जवाब देना होगा।
सांसद नीरज मौर्य ने अपने निर्वाचन के बाद ही इस मुद्दे को उठाते हुए नितिन गडकरी को पत्र लिखा। मंत्री ने इस मामले की जांच का निर्देश भी दिया, लेकिन एनएचएआई अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद सांसद ने दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात की, जिस पर मंत्री ने दोबारा रिपोर्ट मांगी। बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
संसद में सवाल स्वीकार
सांसद मौर्य ने बताया कि लोकसभा में नियम 377 के तहत रोजाना 20 सांसदों के लिखित सवाल स्वीकार किए जाते हैं। उनके फरीदपुर टोल प्लाजा से जुड़े सवाल को स्वीकार कर लिया गया है। अब केंद्रीय मंत्री से इस पर स्पीकर के माध्यम से जवाब मांगा जाएगा।
अवैध वसूली का आरोप
सांसद ने आरोप लगाया है कि फरीदपुर टोल प्लाजा से प्रतिदिन 20-22 हजार वाहनों से लाखों रुपये की अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने मामले में आश्वासन दिया है, लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। अब देखना होगा कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद क्या कदमउठाए जाते हैं।