लखीमपुर खीरी : रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, चालक गंभीर

लखीमपुर खीरी। जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर थाना पधुआ क्षेत्र के पारसपुरवा गांव के पास शारदा नहर की सोती साइफन में रेलिंग तोड़ते हुए गिर गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी मृतक गिरिजापुरी बैराज कॉलोनी निवासी एक कर्मचारी के परिवार से जुड़े थे और उसकी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही उनके घरों में मातम पसर गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश में जहर जैसी ठंड के साथ प्रदूषण का कहर भी जारी… लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 356 तक पहुंच गया

हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

थाना पधुआ प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि रात लगभग 11 बजे कार शारदा नहर स्थित सुतिया साइफन के पास रेलिंग तोड़ते हुए नहर में समा गई। कार के दरवाजे लॉक हो जाने के कारण सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कार को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी रमियाम बेहड़ भेजा। जहां डॉक्टरों ने पाँच लोगों को मृत घोषित कर दिया। चालक बबलू को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान

जितेंद्र मल्लाह (23 वर्ष) पुत्र विपिन बिहारी — निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच

घनश्याम मल्लाह (25 वर्ष) पुत्र बुल्लू — निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच

लालजी मल्लाह (45 वर्ष) पुत्र मेवालाल — निवासी सीशियन पुरवा, थाना सुजौली, बहराइच

अजीमुल्ला (45 वर्ष) पुत्र नवाब — निवासी गिरिजापुरी, थाना सुजौली, बहराइच

सुरेंद्र मल्लाह (56 वर्ष) पुत्र विशुसोखा — निवासी रामवृक्ष पुरवा, थाना सुजौली, बहराइच

हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। परिवारों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

भोपाल : अपराध पर सीएम मोहन यादव की सख्ती, पुलिस मुख्यालय पहुंचकर दी कड़ी चेतावनी, रायसेन एसपी अटैच, टीआई हटाए गए भोपाल : अपराध पर सीएम मोहन यादव की सख्ती, पुलिस मुख्यालय पहुंचकर दी कड़ी चेतावनी, रायसेन एसपी अटैच, टीआई हटाए गए
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार रात अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे और कानून–व्यवस्था की स्थिति पर उच्च स्तरीय...
बरेली : बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक की हृदय गति रुकने से मौत, प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया संज्ञान
Azamgarh News : 2017 के हत्या केस में चार दोषियों को उम्रकैद, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला
मेरठ ‘नीला ड्रम’ हत्याकांड : नवजात ‘राधा’ का होगा DNA टेस्ट! ससुराल पक्ष ने लगाई मांग
प्रयागराज : शादी से लौटते समय फाफामऊ गंगा ब्रिज पर भीषण हादसा, जीजा–साले की मौत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.