Bareilly: 86 दिन तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें...10 के फेरों में हुई कटौती, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

बरेली: पूर्वाेत्तर रेलवे के इज्ज्तनगर मंडल ने कोहरे की वजह से कम यात्रियों वाली छह ट्रेनों को 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 10 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त कर फेरों में भी कटौती की है।

मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन में सावधानी बरतने के लिए लोको और सहायक लोको पायलटों की काउंसलिंग की गई है। इस दौरान पटरियों की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। कोहरे में कम यात्रियों वाली ट्रेनों को निरस्त किया है और फेरे घटाए गए हैं।
ये ट्रेनें की गईं निरस्त

यह भी पढ़े - Ballia News: CHC बांसडीह में संचालित अवैध अमृत फार्मेसी पर बड़ी कार्रवाई, जिलाधिकारी के निर्देश पर सील

15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल व 15060 आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 27 फरवरी, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 14615 लालकुआं-अमृतसर और 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस को 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक निरस्त किया गया है।

इन तिथियों पर निरस्त और अन्य दिन चलेंगी
15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसंबर, 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी को, 15036 काठगोदाम-दिल्ली 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसंबर, 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी और 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 व 27 फरवरी को, 15074 टनकपुर-सिंगरौली 4, 11, 18, 25 दिसंबर, 1, 8, 15, 22, 29 जनवरी व 5, 12, 19 एवं 26 मार्च को, 15073 सिंगरौली-टनकपुर 5, 12, 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16, 23, 30 जनवरी, 6, 13, 20 एवं 27 मार्च को, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी व 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 व 25 मार्च को, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसंबर, 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी व 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 मार्च को, 13019 हावड़ा-काठगोदाम 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी व 2, 09, 16, 23 फरवरी को और 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 3, 10, 17, 24, 31 दिसंबर, 7, 14, 21, 28 जनवरी और 4, 11, 18, 25 फरवरी को निरस्त रहेंगी। ये ट्रेनें अन्य शेष तिथियों पर पूर्ववत चलाई जाएंगी।

कोहरे में सुरक्षित सफर के लिए ट्रेनों में लगेंगी 250 सेफ डिवाइस
कोहरे में सुरक्षित सफर के लिए इज्जतनगर मंडल की ट्रेनों में 250 फॉग सेफ डिवाइस लगाई जाएंगी। मुख्यालय से मिलीं जीपीएस युक्त डिवाइसों को एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियों में लगाया जाएगा। इससे कोहरे में अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल सकेंगी, जबकि बिना डिवाइस के 60 की रफ्तार रहती है।

जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह के मुताबिक सुरक्षित और तेज ट्रेन संचालन में आधुनिक जीपीएस आधारित फॉग सेफ डिवाइस का महत्वपूर्ण योगदान है। फॉग सेफ डिवाइस से लोको पायलटों का भरोसा बढ़ा है और इससे ट्रेन संचालन के समय आने वाली सिग्नल की जानकारी मिलती रहती है। इससे अब फाॅग सिग्नलमैन भेजने की आवश्यकता भी खत्म हो गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.