Bareilly: भूमि अध्याप्ति कार्यालय स्टाफ ने हड़पे 46 लाख, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष ने दर्ज कराया परिवाद

बरेली: नैनीताल नेशनल हाईवे- 74 के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की जमीन की 46 लाख की प्रतिकर राशि के गबन के मामले में सीजेएम कोर्ट में तत्कालीन विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन कुमार, उनके कार्यालय के बाबू अनिल तिवारी, डम्मर सिंह और मौजूदा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी समेत दो तीन कर्मचारियों के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराया गया है। अदालत ने वादी के बयान के लिए 24 दिसंबर की तारीख नियत की है।

बहेड़ी के गांव सिरसा उर्फ बहुनागर निवासी मानवेंद्र सिंह के अधिवक्ता वासुदेव जौहरी व शैलेंद्र अग्रवाल ने यह परिवाद दर्ज कराया है। उनके मुताबिक सन् 2013 में मानवेंद्र सिंह के पैतृक गांव सिरसा में उनकी संयुक्त खाताधारक मां सरला देवी और भाई यक्षेंद्र सिंह की जमीन राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित हुई थी। उस दौरान वह लखनऊ हाईकोर्ट से वरिष्ठ निबंधक के पद पर तैनात थे। 

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, एक युवक की मौत, 9 घायल

न्यायिक सेवा की व्यस्तता के बीच उन्होंने अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे के भुगतान के लिए अपने वकील के जरिए कई बार विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय में कई बार संपर्क किया। कार्यालय के बाबू अनिल तिवारी, डम्मर सिंह और तत्कालीन विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन कुमार अवगत कराते रहे कि एनएचएआई की रुद्रपुर यूनिट से उनके मुआवजे की 46 लाख 62 हजार 726 रुपये की राशि प्राप्त नहीं हो सकी है।

कहा गया है कि वर्ष 2022 में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में उनकी माता सरला देवी से बाबू अनिल तिवारी ने कई प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कराकर बताया कि पैसा आ चुका है जिसे एक-दो सप्ताह में उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लेकिन काफी समय बाद भी पैसा नहीं भेजा गया। इसके बाद उन्होंने एनएचएआई से पत्राचार किया तो पता चला कि उनका पैसा वर्ष 2015 में ही जारी किया जा चुका है। मानवेंद्र सिंह जून 2020 में लखनऊ हाईकोर्ट से रिटायर होकर अब स्थाई लोक अदालत में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
बलिया। जिले के कोप गांव में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान और उनके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर...
बलिया पुलिस में तबादला सूची जारी: गड़वार को मिला नया थानाध्यक्ष, रतसड़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानिए कौन कहां गया
बलिया में जातिगत जनगणना के विरोध में पूर्वांचल क्रांति पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम
Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.