- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: युवक ने की आत्महत्या, कोर्ट के आदेश पर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज, मानसिक प्रताड़ना को
बाराबंकी: युवक ने की आत्महत्या, कोर्ट के आदेश पर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज, मानसिक प्रताड़ना को बताया गया वजह
बाराबंकी। पत्नी से लेकर ससुरालीजन पांच बीघा जमीन बैनामा कराने का दबाव युवक पर डालते रहे। लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मां की गुहार पर कोर्ट ने आदेश दिया तब पुलिस ने ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
तीसरी बार विदा होकर आने के बाद भी शिवानी 15 दिन तक लगातार विवाद और मारपीट करती रही और मायके चली गई। इसके बाद से शिवानी और उसके परिजन लगातार फोन कर जमीन का बैनामा कराने का दबाव डालते रहे। बताया कि 15 अक्टूबर को शिवानी ने राजकुमार को अपने घर बुलाया, जहां जमीन को लेकर राजकुमार के साथ मारपीट कर धमकी दी गई। किसी तरह घर लौटकर राजकुमार ने पूरी घटना बताई।
पीड़िता के अनुसार लगातार प्रताड़ना और फोन पर धमकियों से परेशान होकर राजकुमार ने 16 अक्टूबर की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के पास मौजूद राजकुमार के मोबाइल की कॉल डिटेल से सच सामने आ सकता है। मीना कुमारी के अनुसार पुलिस के सुनवाई न करने पर उसने कोर्ट की शरण ली।
